Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Maharashtra is in crisis, but PM Modi is only focused on Bihar elections, alleges Uddhav Thackeray
{"_id":"68ddfd13dbc7fe402f046be1","slug":"maharashtra-is-in-crisis-but-pm-modi-is-only-focused-on-bihar-elections-alleges-uddhav-thackeray-2025-10-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"उद्धव ठाकरे ने लगाया आरोप, महाराष्ट्र संकट में है लेकिन, पीएम मोदी की नजर सिर्फ बिहार के चुनाव पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उद्धव ठाकरे ने लगाया आरोप, महाराष्ट्र संकट में है लेकिन, पीएम मोदी की नजर सिर्फ बिहार के चुनाव पर
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Thu, 02 Oct 2025 09:49 AM IST
महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उद्धव ने कहा कि महाराष्ट्र आज गंभीर संकट से जूझ रहा है लेकिन प्रधानमंत्री का ध्यान सिर्फ बिहार के चुनाव पर है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब बिहार में हर महिला को ₹10,000 की घोषणा की जा सकती है, तो महाराष्ट्र को राहत क्यों नहीं मिल रही? उद्धव ठाकरे ने इसे सरासर अन्याय बताया और कहा कि महाराष्ट्र की जनता की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। यह बयान राजनीतिक माहौल को और गर्म कर रहा है।
आपको बता दें कि, महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते किसानों को बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ा है। कारण है कि बारिश के चलते फसलें बर्बाद हो गई। साथ ही नौ से ज्यादा किसानों की मौत हो गई। ऐसे में अब शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने किसानों के लिए पूरी कर्ज माफी की मांग की है। इतना ही नहीं उद्धव ने राज्य की फडणवीस सरकार से प्रभावित किसानों को 50000 रुपये प्रति हेक्टेयर राहत राशि देने के साथ-साथ किसानों की समस्याओं पर चर्चा के लिए विशेष विधान सभा सत्र बुलाने की भी मांग की है। इस दौरान उद्धव ने राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने फडणवीस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार राज्य को सही तरीके से चला पाने में असमर्थ हैं।। बता दें कि महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में 20 सितंबर से भारी बारिश और बढ़ती नदियों की वजह से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। सरकार के अनुसार, करीब 30,000 हेक्टेयर से अधिक फसलें बाढ़ में बह गई हैं और कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।
ऐसे में गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और किसानों की मदद के लिए तुरंत राहत पैकेज देने की अपील की। गौरतलब है कि मराठवाड़ा जैसे सूखे इलाके में इस बार भारी बारिश ने किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। वहीं, दूसरी ओर शिव सेना (यूबीटी) और कांग्रेस ने किसानों के लिए तत्काल राहत की मांग को लेकर अलग-अलग प्रदर्शन करने का एलान किया है। दोनों विपक्षी दलों ने सरकार से राज्य में वेट ड्राउट यानी गीला सूखा घोषित करने की भी मांग की है ताकि किसानों को विशेष मदद दी जा सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।