वैशाली जिले के हाजीपुर में बफ्क बोर्ड के प्रस्तावित बिल के विरोध में मुस्लिम संगठनों ने सड़क पर उतरकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोगों ने काले बिल्ले लगाकर शहर में मार्च निकाला और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राम आशीष चौक से शुरू हुआ यह पैदल मार्च पूरे शहर में भ्रमण करता हुआ डीएम कार्यालय तक पहुंचा, जहां एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और नियंत्रण में सरकार का सीधा हस्तक्षेप करेगा, जिसे मुस्लिम समुदाय कतई स्वीकार नहीं करेगा। वक्फ संपत्तियों का मूल उद्देश्य धार्मिक और सामाजिक जरूरतों को पूरा करना है, और इस कानून के जरिए सरकार उस उद्देश्य में हस्तक्षेप करना चाहती है।
यह भी पढ़ें- Bihar Road Accidents: हाईवा गाड़ी की टक्कर से महिला की मौत, पति गंभीर घायल; दूसरे हादसे में युवक की मौत
सरकार से पुनर्विचार की मांग, आंदोलन जारी रखने की चेतावनी
प्रदर्शन कर रहे संगठनों ने स्पष्ट किया कि वे सरकार से इस कानून पर पुनर्विचार करने और मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों से संवाद करने की मांग करते हैं। उनका कहना है कि जब तक सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने आगे की रणनीति को लेकर कहा कि आंदोलन का स्वरूप समय-समय पर तय किया जाएगा। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान भी काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया गया था।
संविधान के खिलाफ बताया वक्फ संसोधन कानून
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने वक्फ संसोधन कानून को संविधान विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने वक्फ संपत्तियों के जरिए मस्जिदें, कब्रिस्तान और अन्य धार्मिक स्थलों का निर्माण किया है ताकि समाज को सहायता मिल सके। ऐसे में सरकार का इस संपत्ति पर कानून बनाकर नियंत्रण करना न सिर्फ संविधान के खिलाफ है, बल्कि मुस्लिम समुदाय के अधिकारों का भी उल्लंघन है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किसी भी वक्फ दस्तावेज में यह नहीं लिखा गया है कि वक्फ संपत्ति पर सरकार का अधिकार हो सकता है। उनका आरोप है कि सरकार इस बिल के जरिए समुदाय की संपत्ति पर कब्जा करना चाहती है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Love Affair: दुल्हन को पिस्तौल के बल पर अगवा कर ले गए बाइक सवार, मां ने दर्ज कराई FIR; दूल्हे ने कह दी यह बात
डीएम को सौंपा ज्ञापन
सोमवार की सुबह से ही हाजीपुर के राम आशीष चौक पर भारी संख्या में युवक और बुजुर्ग इकट्ठा होने लगे थे। मार्च के दौरान प्रदर्शनकारी डीएम कार्यालय पहुंचे, जहां वैशाली डीएम को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। पूरा प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, हालांकि शहर में दिनभर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए था। प्रदर्शनकारियों ने दोहराया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आगे भी बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।