Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Taps, coolers, fans, mattresses, pillows and blankets all missing... Theft in Chenari MLA Murari Prasad Gautam
{"_id":"685b810577265d9c7203c790","slug":"taps-coolers-fans-mattresses-pillows-and-blankets-all-missing-theft-in-chenari-mla-murari-prasad-gautam-2025-06-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar: नल, कूलर, पंखा, गद्दे, तकिया और कंबल सब गायब.. चेनारी से विधायक Murari Prasad Gautam के घर चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: नल, कूलर, पंखा, गद्दे, तकिया और कंबल सब गायब.. चेनारी से विधायक Murari Prasad Gautam के घर चोरी
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Wed, 25 Jun 2025 10:24 AM IST
रोहतास जिले के चेनारी से विधायक और महागठबंधन सरकार में मंत्री रह चुके मुरारी प्रसाद गौतम के घर पर चोरी की घटना सामने आई है. चोरी की ये घटना बिहार की राजधानी पटना में वीआईपी सुरक्षा वाले इलाके से सामने आई है. सचिवालय थाना क्षेत्र अंतर्गत 12, सर्कुलर रोड स्थित मुरारी प्रसाद गौतम के सरकारी आवास पर चोरों ने धावा बोला और पंखा, कूलर, गद्दा, कंबल, टोंटी समेत कई अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गए. इस चोरी की शिकायत पूर्व मंत्री के निजी सहायक सुजीत कुमार झा ने सचिवालय थाने में दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने घटना को गंभीर बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. चोरी की यह घटना 22 जून की सुबह उस समय उजागर हुई जब निजी सहायक आवास पर पहुंचे. वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि आवास में लगे नल, कूलर, पंखा, गद्दे, तकिया और कंबल तक गायब हैं. मामला सामने आते ही सचिवालय थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि, मुरारी प्रसाद गौतम रोहतास जिले के चेनारी से विधायक हैं और पहले महागठबंधन सरकार में मंत्री रह चुके हैं. बाद में मुरारी प्रसाद गौतम बीजेपी में शामिल हो गए. ये पहली बार नहीं है जब किसी विधायक या मंत्री के आवास पर चोरी हुई हो. फरवरी 2024 में मंत्री नीरज कुमार बबलू के सरकारी आवास से भी चोर सोने की चेन और नगद रकम ले उड़े थे. इससे पहले सितंबर 2023 में आरजेडी विधायक ललन यादव के सरकारी आवास पर दो दिनों में दो बार चोरी हुई थी. पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने बताया कि 22 जून को मुझे चोरी की जानकारी मिली. जैसे ही मैं घर आया तो देखा कि क्या-क्या चोरी हुई है. नल की टोटी, बैड और फैन भी चोरी हुआ है. ऐसा लग रहा है कि नशा करने वालों ने घटना को अंजाम दिया है. अब इस चोरी की घटना की लिखित शिकायत थाने में दी गई है. थाने के पदाधिकारी आए थे. वो निरीक्षण करके गए हैं. मामले की जांच की जाएगी. पूर्व मंत्री मुरारी गौतम ने कहा कि आसपास में कुछ असामाजिक तत्व के लोग रहते हैं. मैं चाहता हूं कि उन पर कार्रवाई हो. मैंने पहले भी कार्रवाई के लिए मांग की थी. लेकिन कुछ राजनीतिक दलों द्वारा प्रेशर बनाया जाता है कि झुग्गी झोपड़ी वाले कहां जाएंगे? निश्चित तौर पर झुग्गी झोपड़ी वाले ही चोरी करते हैं.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।