टोंका बरोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सिंदड़ा द्वारिका नगर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किए जाने की घटना से आक्रोशित भीम सेना कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व भीम सेना जिलाध्यक्ष अशोक बैरवा ने किया।
धरना अंबेडकर सर्किल पर दिया गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी और कोतवाली थाना अधिकारी भंवरलाल जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। इसके बावजूद कार्यकर्ताओं का आक्रोश शांत नहीं हुआ। नारेबाजी करते हुए वे जिला कलेक्टर कार्यालय की ओर रवाना हुए और वहां उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
पढ़ें: कम है बेरोजगारी भत्ता, कम से कम 8 हजार करे सरकार; योजना विभाग की सरकारी मूल्यांकन रिपोर्ट में सुझाव
भीम सेना कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जिले के विभिन्न इलाकों में आंबेडकर प्रतिमाओं को खंडित करने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे बहुजन समाज में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि अधिकतर मामलों में पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ने में विफल रही है।
प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से मांग की कि अंबेडकर प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए चिन्हित स्थलों पर पुलिस जाप्ता बढ़ाया जाए और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए, ताकि समाज में शांति और सद्भाव बना रहे।