Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Theft in Bhojpuri star Pawan Singh's house, jewellery and cash along with many other items were taken away
{"_id":"685b8fa78beffb46ba0a5688","slug":"theft-in-bhojpuri-star-pawan-singh-s-house-jewellery-and-cash-along-with-many-other-items-were-taken-away-2025-06-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bhojpuri Star Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के घर में हुई चोरी, ज्वैलरी और कैश के साथ ले गए कई और सामान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhojpuri Star Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के घर में हुई चोरी, ज्वैलरी और कैश के साथ ले गए कई और सामान
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Wed, 25 Jun 2025 11:27 AM IST
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह के आरा स्थित घर पर 15 लाख रुपयों की चोरी हो गई है। पवन सिंह के घर पर यह घटना रविवार, 23 जून की रात को हुई। चोर खिड़की तोड़कर घर में घुसे और करीब 15 लाख रुपये की ज्वेलरी, 30 राइफल की गोलियां और 15 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। यह चोरी एक्टर के आरा के मझौंवा वार्ड नंबर 5 में उनके दूसरे घर में हुई। उस समय घर में पवन सिंह के सास ससुर कलावती देवी और सुनील कुमार सिंह मौजूद थे, जो दूसरे कमरे में सो रहे थे। सुबह जब दरवाजा नहीं खुला, तो सुनील ने बाहर जाकर देखा कि खिड़की को पेचकस से तोड़ा गया था। पवन सिंह के घर पर हुई इस 15 लाख रुपयों की चोरी की वारदात की FIR पुलिस थाने में दर्ज कराई जा चुकी है। पुलिस में शिकायत पवन सिंह के भाई रानू सिंह ने कराई है। यह FIR नगर थाना में दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि चोर राइफल नहीं ले जा सके, जो गनीमत रही। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच रही है। चोरी में चोरों ने 15 लाख रुपये की ज्वेलरी चुराई, जिसमें दो कंगन, लक्ष्मी चैन, नवाबी चैन, मंगलसूत्र, दो सिकड़ी, दो अंगूठी और चार जोड़ी छागल शामिल हैं। घर में पवन सिंह का स्टूडियो भी है, लेकिन चोर वहां नहीं पहुंचे। पुलिस की कार्रवाई पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं और जल्द ही चोरों को पकड़ने की उम्मीद है। पवन सिंह के भाई रामू सिंह ने इसकी जानकारी दी. रामू सिंह ने बताया कि सुबह-सुबह 6:30 बजे मेरी सास का फोन आया. उन्होंने कहा कि दरवाजा अंदर से बंद है. पुलिस मामले पर कार्रवाई कर रही है. हमें किसी पर शक नहीं है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।