{"_id":"684d499d72d2b4c888040549","slug":"video-adulteration-in-liquor-shops-in-balod-excise-flying-squad-issued-notice-2025-06-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"बालोद में शराब की दुकानों पर मिलावट, आबकारी उड़नदस्ता ने जारी किया नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद में शराब की दुकानों पर मिलावट, आबकारी उड़नदस्ता ने जारी किया नोटिस
बालोद ब्यूरो
Updated Sat, 14 Jun 2025 03:36 PM IST
बालोद जिले के शराब दुकान पिछले कुछ दिनों से पानी मिलाने को लेकर चर्चा में है आबकारी उड़नदस्ता के प्रदेश की टीम ने छापेमारी में पानी मिलावट होने की बात कहकर नोटिस जारी किया है जिसके बाद से कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मिलावट प्रदेश स्तर से हो रही है और बदनाम छोटे कर्मचारियों को किया जा रहा है,वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस शराब के विषय में तो कुछ बोले हिम्मत उनके एक पूर्व मंत्री अभी भी जेल में है सुकमा के जिला कार्यालय को अटैच किया गया है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यदि शराब में पानी पाया गया है तो इसके लिए हम जांच के लिए लिखेंगे और जो भी दोषी है उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, इन सब के बीच शराब दुकान के सुपरवाइजर ने जो खुलाशा किया है वो पैरों तले जमीन खिसकाने वाला है, और आबकारी विभाग की पोल खोल बयान है।
पिछले कुछ दिनों में बालोद जिले के गुरूर और हल्दी सहित कुछ शराब दुकानों में टीम ने दबिश दी अब जब कर्मचारियों के ऊपर शराब मिलाने का आरोप लगा तो उन्होंने विभाग की पोल खोल दी उसका बयान आबकारी में होने वाले सप्लाई की जड़ें हिलाने वाला है दरअसल सुपरवाइजर अमित कुमार पटेल ने बताया कि जिस शराब के ब्रांड से पानी निकला उसका 10 पेटी आया हुआ है जिसे एक पेटी की जांच की है उसके बाद अब हम नहीं बेच रहे हैं और यह पहली बार नहीं है जब मिलावटी शराब की सप्लाई हुई है, इससे पहले पानी मिले देशी शराब की सप्लाई हुई थी ज्यादातर शराब बिकने के बाद जब शिकायत आई तो हमने बेचना बंद कर दिया, आज भी हमारे शराब दुकान में 209 पेटी शराब पड़ा हुआ है।
आखिर मिलावट कहां - कांग्रेस
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ने कहा कि शराब दुकान के स्टाफ के ऊपर जो सवाल उठ रहे हैं उसके बाद स्टाफ ने एक शब्द में कह दिया मिलावट ऊपर से होता है तो अब मसला यह है कि जिम्मेदार स्टाफ कैसे हुआ है और क्या आबकारी विभाग उच्च स्तर पर इस मामले की जांच करती है या नहीं, हम मांग करते हैं कि इस मामले की उच्च स्तर पर जांच किया जाना चाहिए तब जाकर कुछ हो पाएगा, और यदि छोटे कर्मचारियों के ऊपर कोई कार्रवाई होती है तो कांग्रेस द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। यह बड़ा गंभीर मसला है हम लगातार इस विषय को उठाते रहे हैं, सरकार मिलावटी शराब भेजकर खजाना भरना चाह रही है।
भाजपा ने कहा पत्र लिखेंगे
पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने भी कहा कि यदि इस तरह का कोई मामला है तो इस पर कार्रवाई होनी चाहिए और हम इसके लिए पत्र भी लिखेंगे वहीं उन्होंने कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के तो शराब के विषय में बोलने का कोई भी अधिकार नहीं है क्योंकि शराब में कालाबाजारी करके उन्होंने करोड़ों छपे हैं उनके मंत्री अभी जेल में है और कई लोग अभी इस रडार में है कि वह शराब के अवैध व्यापार में लिप्त थे और उन्हें जेल की हवा खानी पड़ सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।