{"_id":"697ce5c084f74d966d0f3cbb","slug":"video-vishwajit-tamrakar-became-north-mandal-president-and-bjp-announces-youth-leadership-in-15-mandals-in-bilaspur-2026-01-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"बिलासपुर में भाजपा युवा मोर्चा को नई ताकत: विश्वजीत बने उत्तर मंडल अध्यक्ष, 15 मंडलों में नेतृत्व की घोषणा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिलासपुर में भाजपा युवा मोर्चा को नई ताकत: विश्वजीत बने उत्तर मंडल अध्यक्ष, 15 मंडलों में नेतृत्व की घोषणा
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने संगठन को मजबूत करने के लिए नया नेतृत्व घोषित किया है।युवा नेता विश्वजीत ताम्रकार को बिलासपुर उत्तर मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही शहर के अन्य मंडलों के अध्यक्षों की भी घोषणा की गई है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव और प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय ने भाजपा बिलासपुर शहर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष वैभव गुप्ता ने मंडल अध्यक्षों की घोषणा की। बिलासपुर के 15 मंडलों में विभिन्न जिम्मेदारियों के लिए युवाओं को चुना गया है।विश्वजीत ताम्रकार को बिलासपुर उत्तर मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है। वे पहले भी संगठन में मंडल अध्यक्ष और जिला महामंत्री रह चुके हैं। छात्र जीवन से सक्रिय रहने वाले विश्वजीत एबीवीपी से जुड़े रहे हैं और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं। संगठन ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। युवाओं तक पार्टी की विचारधारा और योजनाओं को मजबूती से पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। ”मंडल अध्यक्षों की सूची में बिलासपुर पश्चिम से लेकर काठाकोनी तक कुल 15 मंडलों के लिए जिम्मेदारियां तय की गई हैं। इन नियुक्तियों से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और युवा शक्ति को संगठन में आगे लाने की उम्मीद जताई जा रही है। इस नियुक्ति से बिलासपुर शहर में भाजपा युवा मोर्चा को नई ऊर्जा और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।