जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान के तहत पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत END टू END कार्रवाई करते हुए,महासमुंद जिले से एक आरोपी विमल कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस प्रकरण में इससे पहले 02 आरोपी और एक विधि से संघर्षरत अपचारी बालक को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना शिवरीनारायण के अपराध क्रमांक 09/2026, धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट में लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आरोपी विमल कुमार (23 वर्ष), निवासी बानोभाठा, थाना बलौदा, जिला महासमुंद को उसके निवास स्थान से पकड़कर पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपी ने अपने मेमोरण्डम कथन में बताया कि 04 जनवरी 2026 को उसने परिचितों के माध्यम से ओडिशा के बलांगीर जिले के कंटामाल (थाना लाइसिंघा) से गांजा मंगाने की व्यवस्था की थी। आरोपी के अनुसार, एक सिग्नेचर पान मसाला लिखे थैले में कुल 15 पैकेट गांजा (लगभग 15 किलोग्राम) लाकर उसे आगे सप्लाई किया गया था, जिसके बदले फोन-पे के माध्यम से रकम लेने की योजना थी।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन भी जप्त किया है। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इनके कब्जे से 15.700 किलोग्राम गांजा, घटना में प्रयुक्त ईको कार, 02 मोबाइल फोन सहित कुल 13,05,000 रुपये की सामग्री जप्त की जा चुकी है।