{"_id":"697095569e307eb95f0ed396","slug":"video-video-hatha-samamalna-sahabhaja-va-nashalka-natara-cakatasa-shavara-safaltaparavaka-sapanana-2026-01-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: हिंदू सम्मेलन, सहभोज व निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक संपन्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: हिंदू सम्मेलन, सहभोज व निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक संपन्न
रुपईडीहा नगर पंचायत क्षेत्र के गोकुलपुर मेला मैदान में आयोजित हिंदू सम्मेलन, सहभोज एवं निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आज 11 बजे से 3 बजे तक सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने सहभागिता कर सहभोज एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
हिंदू सम्मेलन की अध्यक्षता महंत भगवानदास ने की। कार्यक्रम में चेयरमैन डॉक्टर उमाशंकर वैश्य ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का आयोजन राधेलाल हरि नारायण ट्रस्ट के तत्वावधान में तथा प्रबंधन रवि अग्रवाल द्वारा किया गया।
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में सीतापुर नेत्र चिकित्सालय की विशेषज्ञ टीम द्वारा 150 से अधिक मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। टीम में नेत्र चिकित्सक तान्या बरनवाल, ऑर्गेनाइजर विजेंद्र सिंह, ऑप्थेल्मिक असिस्टेंट नमिता पाल, रिचा चौधरी, ऑप्टोमेट्रिस्ट अमिताभ प्राची, सजल विश्वकर्मा, नफीस, कृपाल, नसीम सहित अन्य सहयोगी शामिल रहे।
नेत्र चिकित्सक तान्या बरनवाल ने बताया कि जिन मरीजों में ऑपरेशन की आवश्यकता पाई गई है, उन्हें सीतापुर नेत्र चिकित्सालय ले जाकर निःशुल्क आईओएल ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में नगर पंचायत रुपईडीहा के चेयरमैन डॉक्टर उमाशंकर वैश्य, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य अनुज सिंह, भीमसेन मिश्रा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विवेक शुक्ला, सर्वेश, बृजनरेश श्रीवास्तव, डेविड जयसवाल, अंकुर मिश्रा, तेजप्रसाद वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजकों ने सहयोग करने वाले सभी अतिथियों, चिकित्सक दल एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।