जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरा और बरगांव के बीच मारघाटी के पास खेत में कीचड़ से सनी हुई एक युवती का शव मिला है। मृतका की पहचान 21 वर्षीय पूजा महंत के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। प्रारंभिक तौर पर युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है।
उत्सव देखकर रात में घर लौटी थी युवती, सुबह लापता
थाना प्रभारी कमलेश संडे के अनुसार, मृतका पूजा महंत सोमवार की रात करीब 8 बजे अपने सहेलियों और आसपास के लोगों के साथ ग्राम किरीत में हो रहे वार्षिक उत्सव को देखने गई थी। वह रात करीब 12 बजे घर लौटी, तब उसके पिता विशंभर दास ने उसे देखकर सो गए। सुबह जब पिता उठे तो बेटी घर पर नहीं थी।
गांव में भी पूछताछ करने पर उसके घर न होने की जानकारी मिली। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे ग्राम पीपरा-बरगांव के बीच मरघट के पास खेत की जुताई करने पहुंचे लोगों ने कीचड़ से सनी हुई युवती का शव देखा। परिजनों को सूचना देने पर पिता विशंभर दास ने चप्पल और हुलिया से उसकी बेटी पूजा महंत के रूप में शव की पहचान की।
पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। एफएसएल और साइबर सेल की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की तलाशी लेने पर पता चला कि पूजा महंत तड़के सुबह करीब 4:30 बजे फोन पर बात करते हुए घर से निकली थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एफएसएल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। युवती का मोबाइल फोन भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस उस नंबर का सीडीआर निकलवा रही है और संदिग्धों की तलाश कर रही है। युवती की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।