{"_id":"693d745cd540758bb106400d","slug":"video-annual-firing-practice-for-police-personnel-in-janjgir-champa-marksmanship-confidence-and-weapon-handling-2025-12-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा में पुलिस जवानों की वार्षिक फायरिंग अभ्यास,निशाने बाजी, आत्मविश्वास और हथियार संचालन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा में पुलिस जवानों की वार्षिक फायरिंग अभ्यास,निशाने बाजी, आत्मविश्वास और हथियार संचालन
जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस जवानों का वार्षिक फायरिंग अभ्यास बलौदा क्षेत्रांतर्गत स्थित जर्वे फायरिंग रेंज मे प्रारंभ किया गया है। यह अभ्यास पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। इस फायरिंग अभ्यास का मुख्य उद्देश्य पुलिस जवानों की निशानेबाजी क्षमता, आत्मविश्वास, कार्यकुशलता तथा हथियार संचालन कौशल को और अधिक सुदृढ़ करना है, ताकि वे किसी भी आपात एवं चुनौतीपूर्ण परिस्थिति से प्रभावी ढंग से निपट सकें। अभ्यास के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को विभिन्न आधुनिक हथियारों के सुरक्षित एवं प्रभावी उपयोग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। फायरिंग अभ्यास में सुरक्षा मानकों का पूर्णतः पालन किया जा रहा है तथा यह संपूर्ण प्रशिक्षण वरिष्ठ अधिकारियों की सतत निगरानी में सम्पन्न हो रहा है। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी द्वारा पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए अनुशासन, सतर्कता एवं निरंतर अभ्यास के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस बल को हर परिस्थिति में सक्षम, सतर्क और पेशेवर बनाए रखते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।