{"_id":"687364d49a42e8394a02d31f","slug":"video-lord-hanuman-statue-stolen-in-mahasamund-villagers-angry-complain-to-police-2025-07-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"महासमुंद में भगवान हनुमान जी की प्रतिमा चोरी, ग्रामीणों में नाराजगी, पुलिस से की शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महासमुंद में भगवान हनुमान जी की प्रतिमा चोरी, ग्रामीणों में नाराजगी, पुलिस से की शिकायत
महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम सिवनी कला में सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जा को रोकने स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा अब चोरी हो गई है। जिससे सिवनी कला के ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। ग्रामीणों ने कोमाखान पुलिस को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस और राजस्व के अधिकारी से की है। शिकायत के बाद पुलिस और राजस्व अधिकारी मौके पर पहुँचे और मौका मुआयना कर ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बहरहाल पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। बता दें कि, कोमाखान थाना क्षेत्र की इस सरकारी जमीन पर क्षेत्र के ही एक व्यक्ति द्वारा कब्जा किये जाने का प्रयास किया जा रहा था। इस जमीन पर कब्जा किये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार की, लेकिन कोई कार्रवाई ना होने पर ग्रामीणों ने विधि-विधान से उक्त जमीन पर खुले आसमान के नीचे भगवान हनुमान जी की प्रतीमा स्थापित किया था। लेकिन अज्ञात लोगों ने भगवान की प्रतीमा को भी नही बक्शा और चोरी कर उठा ले गये। अब ग्रामीणों की मांग है कि, मामले में उक्त चोर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।