{"_id":"691733862e055eaf1e0846cd","slug":"video-video-run-for-unity-in-ghaziabad-and-march-taken-out-in-muradnagar-2025-11-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video: गाजियाबाद में रन फॉर यूनिटी, मुरादनगर निकाला गया मार्च, भूपेंद्र चौधरी बोले- अखंड भारत की नींव को पीएम मोदी कर रहे और मजबूत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video: गाजियाबाद में रन फॉर यूनिटी, मुरादनगर निकाला गया मार्च, भूपेंद्र चौधरी बोले- अखंड भारत की नींव को पीएम मोदी कर रहे और मजबूत
भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भाजपा महानगर द्वारा रन फॉर यूनिटी व यूनिटी मार्च निकाला गया। शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशौदिया, सांसद अतुल गर्ग, विधायक अजीतपाल त्यागी, महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल आदि ने सरदार पटेल एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल ने अखंड भारत की नींव रखने का कार्य किया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश अदम्य गति से विकास, एकता और राष्ट्रनिर्माण के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। बाल दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशौदिया ने कहा कि यूनिटी मार्च संगठन, समर्पण और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य भावना का उत्कृष्ट प्रतीक है। सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि देश की एकता और विकास जनता की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है। मोदी सरकार का प्रत्येक कदम भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए समर्पित है। विधायक
अजीत पाल त्यागी के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश जन-जन तक पहुँचाना हम सबका कर्तव्य है। योगी सरकार हर दिशा में राष्ट्रभक्ति और विकास का मार्ग प्रशस्त कर रही है। महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि यह यूनिटी मार्च सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता का सशक्त संदेश देता है अंबेडकर पार्क में आयोजित विशाल जनसभा में बच्चों ने वंदेमातरम्, गुरुभक्ति वंदना एवं देशभक्ति गीतों पर आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। बाल दिवस पर बच्चों के उत्साह ने कार्यक्रम को ऊर्जा और देशभक्ति के भाव से भर दिया। प्रदेश मंत्री वसंत त्यागी, जिलाध्यक्ष चैन पाल सिंह, सरदार एसपी सिंह, ब्लॉक प्रमुख राहुल चौधरी,ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी, पंकज भारद्वाज, अरविंद भारतीय, अमर दत्त शर्मा, महेश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम, बॉबी त्यागी, संजील त्यागी आदि मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी मार्च का शुभारंभ किया। मार्च अंबेडकर पार्क से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए केएन इंटर कॉलेज, मेन कस्बा रोड पहुँचा। पूरे मार्ग में नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। वातावरण भारत माता की जय, वंदे मातरम् और एक भारत, श्रेष्ठ भारत के नारों से गूंज उठा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।