{"_id":"693959e0838384add10c8543","slug":"video-police-arrested-man-who-defrauded-retired-army-officer-2025-12-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"रिटायर्ड सेना अफसर को ठगा: 1.89 करोड़ की ठगी करने वाला धोखेबाज पकड़ा, 15 खातों में पैसा हुआ ट्रांसफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रिटायर्ड सेना अफसर को ठगा: 1.89 करोड़ की ठगी करने वाला धोखेबाज पकड़ा, 15 खातों में पैसा हुआ ट्रांसफर
आर्थिक अपराध शाखा-1 की पुलिस ने संयुक्त व्यवसाय करने का झांसा देकर सेवानिवृत सेना अधिकारी के साथ संयुक्त बैंक खाते से 1,89,48,000 रुययों को धोखाधड़ी करके ट्रांसफर करने वाला आरोपी 9 दिसंबर को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। इस मामले में खेड़कीदौला थाने में 26 मार्च 2024 को दर्ज एफआईआर 149 में धारा 406, 420 भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई की गई है। आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।
पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी की पहचान अलवर (राजस्थान) के जाखराना गांव निवासी अमन कुमार (39) के रूप में हुई है, जोकि वर्तमान में गुरुग्राम के सेक्टर-82ए में रहता है। आरोपी ने पूछताछ में पता चला कि उसका गुरुग्राम के सेक्टर-89ए में स्टार रियल एस्टेट का कार्यालय है। अमन कुमार ने मामले में शिकायतकर्ता के साथ रियल एस्टेट का काम करने के लिए विश्वास में लेकर साझे में काम करने के लिए दोनों ने बैंक में संयुक्त खाता खुलवाया।
रियल एस्टेट का काम आगे बढ़ाने के लिए शिकायतकर्ता ने संयुक्त बैंक खाते में 1,89,48,000 रुपये जमा कराए थे। बैंक खाते का एक्सेस अमन कुमार के पास होने पर उसने बैंक खाते में जमा राशि को अपने अलग-अलग कुल 15 खातों में ट्रांसफर करके धोखाधड़ी करते हुए रुपयों का गबन कर लिया।
शिकायत के आधार पर आर्थिक अपराध शाखा-1 की पुलिस ने जांच तो अमन कुमार की भूमिका स्पष्ट पाई गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अमन कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर पता चला कि उसके खिलाफ धोखाधड़ी करने के संबंध में एक मामला पश्चिम बंगाल में और छेड़छाड़ करके छीनाझपटी करने का एक मामला गुरुग्राम में पहले भी दर्ज है।
खेड़कीदौला थाने में सेवानिवृत सेना अधिकारी ने 26 मार्च 2023 को दी शिकायत में बताया कि सेक्टर-82ए निवासी अमन कुमार ने वर्ष 2016 में रियल एस्टेट एजेंट/डेवलपर बताकर उनसे संपर्क किया था। बातचीत के दौरान विश्वासपूर्वक व्यवहार करते हुए अमन कुमार ने संयुक्त व्यवसाय में निवेश करने के बारे में बताया और संयुक्त बैंक खाता भी खुलवाया। व्यवसाय के बहाने से अमन कुमार ने शिकायतकर्ता से 1,89,48,000 रुपये संयुक्त बैंक खाते में जमा करवाई।
अमन कुमार ने संयुक्त बैंक खाते में जमा राशि को बिना अनुमति के अपने व अपने परिजनों व रिश्तेदारों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया। अमन कुमार ने शिकायतकर्ता द्वारा संयुक्त खाते में जमा कराई राशि को न तो व्यवसाय में निवेश किया और न ही राशि को वापस किया। इससे सेना अधिकारी को आर्थिक क्षति हुई। शिकायत में प्रस्तुत किए गए दस्तावेज के आधार पर पुलिस ने खेड़कीदौला थाने में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली थी।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी अमन कुमार से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही संयुक्त बैंक खाते से निकाली गई राशि के बारे में पता करके उसे रिकवर किया जाएगा। मामले में अन्य किसी व्यक्ति संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।