{"_id":"676e8767426b109449004188","slug":"video-intermittent-rain-in-noida-increased-cold-and-jam-on-roads","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : नोएडा में रुक-रुक कर बारिश ने बढ़ाई ठंड, सड़कों पर जल भराव और जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : नोएडा में रुक-रुक कर बारिश ने बढ़ाई ठंड, सड़कों पर जल भराव और जाम
नोएडा ब्यूरो
Updated Fri, 27 Dec 2024 04:24 PM IST
Link Copied
नोएडा में शुक्रवार को रुक-रुक कर हो रही बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया, जिससे शहरवासियों को ठंड का अधिक अहसास होने लगा है। सुबह के समय हल्की बारिश ने सर्दी में इज़ाफा कर दिया। जबकि दिनभर रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है। बारिश के कारण नोएडा की सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई, खासकर प्रमुख इलाकों जैसे सेक्टर 18, ,60, 63, 62 समेत अन्य कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति भी बन गई। जिससे वाहन चालकों को गाड़ियों की रफ्तार धीमी करनी पड़ी, और कई जगहों पर पानी जमा होने के कारण आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण सड़कें फिसलन भरी हो गई थीं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड का ये दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है, और शहरवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। वहीं, तापमान में गिरावट के चलते लोग गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकलने लगे हैं। स्थानीय प्रशासन ने ट्रैफिक की स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।