Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
Police in collaboration with NDRF rescued 35 people trapped in flood affected areas of the border state
{"_id":"68b9849f4e555a70800e38a6","slug":"video-police-in-collaboration-with-ndrf-rescued-35-people-trapped-in-flood-affected-areas-of-the-border-state-2025-09-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"पुलिस ने एनडीआरएफ के सहयोग से सीमावर्ती राज्य के बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे 35 लोगों का किया रेस्क्यू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पुलिस ने एनडीआरएफ के सहयोग से सीमावर्ती राज्य के बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे 35 लोगों का किया रेस्क्यू
नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 04 Sep 2025 05:52 PM IST
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यमुना नदी उफान पर रही। लगभग पूरा डूब क्षेत्र जलमग्न हो गया। सेक्टर-151 और 150 के अलावा अन्य जगह फार्म हाउस डूब गए हैं। जिले के 14 से अधिक गांव बाढ़ प्रभावित हैं। यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण जेवर, रबूपुरा और दनकौर के गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे मे थाना दनकौर व नॉलेज पार्क क्षेत्र से लगे सीमावर्ती राज्य के बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे 35 लोगो का रेस्क्यू करते हुए उन्हे सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया है। लोगों को घर खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए थाना दनकौर व थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने एनडीआरएफ के सहयोग से सीमावर्ती राज्य के बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे 35 लोगो का रेस्क्यू करते हुए उन्हे सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया। यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण पुलिस विभाग द्वारा अन्य सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर से प्रभावित क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को लगातार उनके जरूरी सामान, पशुधन, गौशालाओं को सुरक्षित स्थान ले जाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पुलिस के सभी आलाधिकारी स्वयं यमुना नदी के आस-पास के क्षेत्रों का दौरा कर रहे है रहा हैं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। लोगो को लगातार समझाया जा रहा है कि वह यमुना नदी के डूब क्षेत्र अथवा उसके आस-पास के इलाकों में अनावश्यक रूप से न जाएं और प्रशासन द्वारा जारी चेतावनियों, निर्देशों का अनुपालन कर स्वयं एवं अपने परिजनों को सुरक्षित रखें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।