Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
VIDEO : residents created ruckus in Noida Sector Alpha-2 due to disruption in water supply
{"_id":"67e79680c9880539b20968c2","slug":"video-residents-created-ruckus-in-noida-sector-alpha-2-due-to-disruption-in-water-supply-2025-03-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : ग्रेनो के अल्फा-2 में पानी आपूर्ति बाधित होने पर लोगों का हंगामा, सप्लाई शुरू होने के बाद आया गंदा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : ग्रेनो के अल्फा-2 में पानी आपूर्ति बाधित होने पर लोगों का हंगामा, सप्लाई शुरू होने के बाद आया गंदा पानी
नोएडा ब्यूरो
Updated Sat, 29 Mar 2025 12:13 PM IST
Link Copied
ग्रेटर नोएडा सेक्टर अल्फा-2 के सर्विस रोड पर पानी सप्लाई लीकेज होने के कारण आपूर्ति बाधित होने पर गुस्साए निवासियों ने शनिवार को हंगामा काटा। लोगों ने प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी करते पानी की समस्या को हल किए जाने की मांग की। शुक्रवार शाम को लाइन लीकेज के कारण अल्फा-1, 2 में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। निवासियों का आरोप है कि लगातार पानी सप्लाई की लाइन लीकेज होने की परेशानी बनी रहती है। हालांकि लगभग साढे दस बजे सप्लाई शुरू हो गई है, लेकिन काफी गंदा पानी आने पर लोगों ने नाराजगी जताई। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-2 के सर्विस रोड पर शुक्रवार शाम को पानी सप्लाई की लाइन लीकेज के कारण सेक्टर अल्फा-1 और 2 में पानी की सप्लाई बाधित हो गई है। जिस कारण दोनों सेक्टर की करीब 20 हजार आबादी को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी आपूर्ति बाधित होने से गुस्साए निवासियों ने सेक्टर अल्फा-2 के आरडब्ल्यूए कार्यकारणी के साथ प्राधिकरण के खिलाफ हंगामा काटते हुए नारेबाजी की। इस दौरान निवासियों ने प्राधिकरण हाय-हाय और मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों ने हंगामा काटते हुए पानी की सप्लाई सुचारू रुप से शुरू किए जाने की मांग की। जिसके बाद हालांकि प्राधिकरण के अधिकारियों ने टैंकर से पानी भेजा है। वहीं, लगभग साढ़े दस बजे पानी की सप्लाई शुरू तो हो गई लेकिन काफी गंदा पानी आ रहा है। जोकि प्रयोग करने के लायक नहीं है। लोगों ने आशंका जताई कि नाली का पानी आ रहा है। क्योंकि लाइन के पास से ही नाली गुजरी हुई है। जिस कारण लाइन में नाली का गंदा पानी भर गया है। ऐसे में सेक्टर में काफी गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ रहा है। सेक्टर अल्फा-2 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुभाष भाटी ने बताया कि पिछले सप्ताह के शनिवार को सेक्टर अल्फा-1 के गोल चक्कर पर गंगाजल सप्लाई की लाइन लीकेज हो गई थी। जिसके बाद लगाता तीन दिनों तक दोनों सेक्टरों में पानी की आपूर्ति बाधित रही थी। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे ही अगर रोजाना लाइन लीकेज होने की समस्या बनी रही तो कैसे काम चलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कई प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत कर लाइनों को बदलने की मांग की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। जिस कारण आए दिन सेक्टर वासियों को पानी आपूर्ति बाधित होने की समस्या से जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अगर इस समस्या से निजात नहीं मिलता है। तो प्राधिकरण के कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।