Hindi News
›
Video
›
Delhi
›
Brother steals delivery boy bag for gift iPhone to sister on Bhaiya Dooj
{"_id":"691884a3f000d262df01677f","slug":"video-brother-steals-delivery-boy-bag-for-gift-iphone-to-sister-on-bhaiya-dooj-2025-11-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"दिल्ली: भैया दूज पर बहन को गिफ्ट करना था आईफोन, डिलीवरी बॉय का चुरा लिया बैग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली: भैया दूज पर बहन को गिफ्ट करना था आईफोन, डिलीवरी बॉय का चुरा लिया बैग
राहुल तिवारी
Updated Sat, 15 Nov 2025 07:18 PM IST
Link Copied
द्वारका साउथ थाना इलाके में भैया दूज के अवसर पर बहन को आईफोन गिफ्ट करने के लिए एक बदमाश ने डिलीवरी बॉय का बैग चुरा लिया। बैग में लाखों के सामान थे। पुलिस ने करीब सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की जांच करने के बाद पालम से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान राज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से आईफोन समेत तीन फोन और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली है। जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 5 अक्तूबर को द्वारका साउथ थाना पुलिस को एक बैग चोरी होने की शिकायत मिली। सूचना मिलने के बाद सेक्टर सात द्वारका स्थित एक सोसायटी पहुंचने पर पुलिस को शिकायतकर्ता मिला। जिसने बताया कि वह एक कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है। वह सोसाइटी में सामान डिलीवरी करने आया था। वह सोसाइटी के गेट पर अपनी बाइक पर बैग छोड़कर गया था। वापस आने पर बैग गायब मिला। बैग में करीब तीन लाख रुपये का डिलीवरी सामान था। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आस पास के इलाके में सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे की जांच की। जिसमें पुलिस ने दो लोगों को बाइक से डिलीवरी बॉय का पीछे करते और बैग चुराकर भागते देखा। पुलिस ने मुखबिरों के जरिए बदमाशों की तलाश में जुटी। थाने में तैनात हवलदार प्रवीण यादव को एक बदमाश के पालम गांव में होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर 24 साल के राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि वह भी पहले एक ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफार्म में काम करता था। वह अपनी बहन को भैया दूज के मौके पर आईफोन गिफ्ट करना चाहता था, इसलिए दोस्त कुणाल के साथ वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी घर का किराया, कर्ज और घर के अन्य खर्चे चुकाने के लिए बैग चुराने की छह वारदातों को अंजाम दे चुका है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।