Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
Bhiwani Cyber Crime Police have arrested a fake agent who was involved in sending people abroad illegally
{"_id":"696b45b0101f37ac470f4d44","slug":"video-bhiwani-cyber-crime-police-have-arrested-a-fake-agent-who-was-involved-in-sending-people-abroad-illegally-2026-01-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी साइबर क्राइम थाना पुलिस ने विदेश भेजने वाले फर्जी एजेंट को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी साइबर क्राइम थाना पुलिस ने विदेश भेजने वाले फर्जी एजेंट को किया गिरफ्तार
आप या आपके परिवार से कोई विदेश जाकर नौकरी करके करोड़ों कमाने की चाह रखता है तो जरा सावधान हो जाएं, क्योंकि भिवानी साइबर थाना पुलिस ने खुलासा किया है कि चाइना की कंपनी भारतीय बेरोजगारों को बंधक बनाकर म्यांमार से साइबर ठगी करवा रही है।
पहले पंजाब और अब बीते कुछ सालों से हरियाणा के युवाओं में विदेश जाकर करोड़ों रुपये कमाने का जुनून सवार है।
पर ये जुनून विदेश जाते जाते जान बचाने तक की नौबत खड़ी कर देता है। खासकर उन युवाओं के लिए जो डंकी रूट यानी फर्जी एजेंटों के माध्यम से गलत तरीके से विदेश जाते हैं। क्योंकि डंकी रूट से जाने पर ये युवा कहीं के नहीं रहते। कुछ ऐसा ही खुलासा भिवानी साइबर क्राइम पुलिस ने किया है। ये खुलासा हुआ है हिसार जिला के फर्जी एजेंट सोनू की गिरफ्तारी के बाद। पुलिस गिरफ्त में आए इस फर्जी एजेंट सोनू ने भिवानी जिला के एक युवक को थाइलैंड में डाटा ऑपरेटर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। फिर उस युवक को थाइलैंड की बजाय बैंकॉक से म्यांमार ले जाया गया। यहां एक चाइना की कंपनी ने इस युवक को इंस्टाग्राम व फेसबुक एप के माध्यम से भारतीय लोगों से साइबर ठगी का काम दिया गया।
साइबर क्राइम पुलिस थाना भिवानी के एएसआई प्रदीप ने बताया कि अब म्यांमार से डिपोर्ट होकर आए रतेरा गांव निवासी अंकुश ने 9 जनवरी को थाना साइबर क्राइम भिवानी में शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायत के आधार पर हिसार के गांव बगला निवासी सोनू को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी सोनू म्यांमार में रहकर आया था और साइबर फ़्रॉड करवाने वाली चाइना की कंपनी के संपर्क में था।
आरोपी सोनू के माध्यम से पुलिस अब उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को पकड़ने के प्रयास में जुटी है। साथ ही अपील कर रही है कि विदेश भेजने के लिए किसी अनजान व्यक्ति या फर्जी एजेंट के झांसे में न आकर देश की एंबेसी व अधिकृत माध्यमों से ही संपर्क करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।