Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
In Bhiwani, MP Kumari Selja said, "The Congress fought for independence and is now fighting to save the Constitution
{"_id":"69510e16c3ea071f0a0a138d","slug":"video-in-bhiwani-mp-kumari-selja-said-the-congress-fought-for-independence-and-is-now-fighting-to-save-the-constitution-2025-12-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी में सांसद कुमारी सैलजा बोलीं- कांग्रेस ने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और अब संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी में सांसद कुमारी सैलजा बोलीं- कांग्रेस ने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और अब संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही
पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेन्द्र सिंह द्वारा निकाली जा रही सद्भाव यात्रा के दूसरा चरण में साथ रहने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए कांग्रेस के स्थापना दिवस पर शहर में एक निजी बैंकेट हाल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद कुमारी सैलजा पहुंची। कार्यक्रम में पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह व बीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
इस दौरान कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि बृजेन्द्र सिंह की सद्भाव यात्रा का संदेश भाईचारे व कांग्रेस की विचारधारा से लोगों को जोड़ना है। उन्होंने कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कहा कि कांग्रेस ने पहले आजादी की लड़ाई लड़ी और अब संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस पार्टी में कोई फूट नहीं है।
वहीं, अरावली बचाने को लेकर चल रहे आंदोलन पर सैलजा ने कहा कि ये सरकार की गलत नीतियों के चलते पर्यावरण बचाने के लिए लोगों की मुहिम है। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ मनरेगा का नाम नहीं बदला, बल्कि गांव के गरीब लोगों के रोजगार का अधिकार छिना है।
लोकतंत्र बचाने व अपने वोट की चोरी रोकने के लिए लोगों को आगे आना होगा। वहीं उन्नाव केस को लेकर सैलजा ने कहा कि जहां-जहां भाजपा सरकार बनती है, वहां भाजपा के बड़े लोग व नेता ऐसा गलत काम करते हैं। भाजपा महिलाओं को न्याय दिलाने की बजाय ऐसे गलत लोगों का बचाव करती है।
कांग्रेस में फूट व सद्भाव यात्रा में कई कांग्रेसी नेताओं के ना आने पर सैलजा ने कहा कि कांग्रेस समुद्र की तरह बड़ी पार्टी है, यहां सभी की अपनी-अपनी जगह और काम हैं। साथ ही, इशारों ही इशारों में कहा की कुछ चीजें हैं, जिन पर पार्टी में विचार हो रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।