{"_id":"691dc8d2e8da6ad98b0faf90","slug":"video-prime-minister-kisan-samman-nidhi-is-a-farmer-friendly-scheme-of-the-govt-2025-11-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सरकार की किसान हितैषी व विश्व की सबसे बड़ी योजना : पूर्व कृषि मंत्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सरकार की किसान हितैषी व विश्व की सबसे बड़ी योजना : पूर्व कृषि मंत्री
पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की किसान हितैषी व विश्व की सबसे बड़ी योजना है। भाजपा किसान हित को सर्वोपरि मानने वाली पहली सरकार है, जिसने छोटे किसानों के लिए अनेक नीतियां बनाकर डीबीटी के माध्यम से सीधा उनके खाते में पैसा डाला है। उन्होंने कहा कि भिवानी जिले के किसानों का झींगा विदेशों तक जाता है। फसल उत्पादन के साथ-साथ किसान को प्रोसेसिंग पर ध्यान देना चाहिए, जिससे उसका कारोबार और आमदनी बढ़े। सरकार इसके लिए सहायता राशि प्रदान कर रही है, जिसका किसानों को लाभ उठाना चाहिए।
पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि किसानों को अपना संबोधन दे रहे थे। इस दौरान तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त की जारी करने का लाइव प्रसारण दिखाया। इस दौरान जिले के एक लाख 17 हजार किसानों के खातों में 23 करोड़ 59 लाख रुपए डाले गए। कार्यक्रम में डीसी साहिल गुप्ता, डीडीए डाॅ. विनोद फोगाट, केवीके के वरिष्ठ कोऑर्डिनेटर डाॅ. रविन्द्र ढिल्लो भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सरकार सूक्ष्म सिंचाई योजना पर 85 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है, इसलिए किसानों को इस योजना को अपनाना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नौ करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपए की राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के रूप में डाली, जिसका सीधा प्रसारण दिखाया गया। कृषि उप निदेशक डॉ. विनोद फौगाट ने किसानों के कल्याण के चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने मुख्य अतिथि व अन्य मेहमानों व प्रगतिशील किसानों का स्वागत किया। डॉ. फोगाट ने बताया कि प्रदेश के 15 लाख 81 हजार 908 किसानों के खातों में 316.38 करोड़ रुपए की राशि आई, जिसमें भिवानी जिले के एक लाख 17 हजार किसानों के खातों में 23 करोड़ 59 लाख रुपए डाले गए। अब तक जिला में किसानों के खातों में 505 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से आ चुकी है। इस दौरान सहायक कृषि अभियंता डॉ. नसीब धनखड़, डॉ. संजय मेचू, डॉ. संजय मक्कड़, डॉ. मीनू वर्मा, डॉ. आनंद प्रकाश मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।