Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
VIDEO : Three women who formed a gang and stole in trains were arrested in Bhiwani, stolen goods were recovered
{"_id":"67b5b4f674a9457c2a0b3f59","slug":"video-three-women-who-formed-a-gang-and-stole-in-trains-were-arrested-in-bhiwani-stolen-goods-were-recovered","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भिवानी में ट्रेनों में गिरोह बनाकर चोरी करने वाली तीन महिलाएं गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भिवानी में ट्रेनों में गिरोह बनाकर चोरी करने वाली तीन महिलाएं गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने ट्रेनों में भीड़ का फायदा उठाकर गिरोह बनाकर गहने चोरी करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिलाएं हरियाणा और राजस्थान की रहने वाली हैं, जिनके खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस ने 13 फरवरी को झाड़ली स्टेशन पर हुई गहने चोरी की वारदात का भी खुलासा किया है।
गिरफ्तार महिलाएं:
नंदिनी – निवासी भादौर, महेंद्रगढ़
संता – निवासी नांगला मोटूका, फरीदाबाद
टीना – निवासी रुध इकरन, भरतपुर (राजस्थान)
कैसे पकड़ी गईं?
6 फरवरी को भिवानी रेलवे स्टेशन पर एक यात्री महावीर, निवासी धमाना (हांसी), के गहने चोरी हो गए थे। उन्होंने जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी महिलाओं की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।
पहले भी कर चुकी हैं वारदातें
जीआरपी जांच में सामने आया कि ये महिलाएं गिरोह बनाकर चोरी करती थीं और ट्रेनों में भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों का सामान उड़ा लेती थीं। इनके खिलाफ दो से अधिक अन्य चोरी की घटनाएं भी दर्ज हैं।
सतर्क रहने की अपील
जीआरपी चौकी इंचार्ज एएसआई नरेश कुमारी ने यात्रियों से अपील की कि वे ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रा के दौरान अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सतर्कता बढ़ा रही है और इस तरह के अपराधों में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।