Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
VIDEO : Additional classes will be held in Dadri schools even on holidays, DEO gave orders in mega monitoring
{"_id":"67a5f26ad9884650860b8b65","slug":"video-additional-classes-will-be-held-in-dadri-schools-even-on-holidays-deo-gave-orders-in-mega-monitoring","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : दादरी में स्कूलों में अवकाश के दिन भी लगाई जाएंगी अतिरिक्त कक्षाएं, डीईओ ने मेगा मॉनिटरिंग में दिए आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : दादरी में स्कूलों में अवकाश के दिन भी लगाई जाएंगी अतिरिक्त कक्षाएं, डीईओ ने मेगा मॉनिटरिंग में दिए आदेश
चरखी-दादरी के 94 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में जिला शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार मेगा मॉनिटरिंग की गई। इसमें कक्षा दसवीं व 12वीं को प्राथमिकता से लिया गया। मॉनिटरिंग में कुछ स्कूलों में विज्ञान व गणित विषय में विद्यार्थियों की प्रदर्शन कमजोर मिला और स्कूलों को अवकाश के दिन भी खोलकर अतिरिक्त कक्षाएं लगाने के आदेश दिए गए हैं।
बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फोगाट के निर्देशानुसार मेगा मॉनिटरिंग की रूपरेखा तैयार की गई। इसके लिए विभाग ने 94 टीमें गठित की और सभी को स्कूलों की जिम्मेदारी दी गई। शुक्रवार सुबह 9 बजे ही सभी टीमें अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हो गई और उन्होंने अपने तय पैमाने के अनुसार निरीक्षण किया। सुबह सबसे पहले प्रार्थना सभा का जायजा लिया गया। इस दौरान विद्यार्थियों गतिविधियां जांची गई। कुछ स्कूलों में पीटी व योग आदि नहीं मिले तो प्राचार्यों को नियमित प्रक्रियाएं अपनाने के निर्देश दिए गए। जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फोगाट ने गांव नौरंगाबास राजपूतान स्कूल का निरीक्षण किया। उन्हें स्कूल का माहौल अच्छा लगा। इसके विद्यार्थियों की परीक्षा ली। इसमें गणित और विज्ञान में भौतिक, जैविक, रासायनिक विषय में विद्यार्थियों का प्रदर्शन कमजोर मिला। इसके बाद डीईओ ने प्राचार्य व संंबंधित शिक्षकों को प्रतिदिन अतिरिक्त कक्षाएं लगाने के आदेश दिए और अवकाश के दिन भी पढ़ाई कराने की सख्त हिदायतें दी गई। अन्य सभी व्यवस्थाएं उचित मिली। संस्थान के प्राचार्य ने प्रतिदिन कक्षाएं लगाने के आदेश नियमित रूप से फॉलो करने का विश्वास दिलाया।
वहीं, दादरी कार्यवाहक बीईओ सज्जन सिंह ने बाढड़ा स्थित राजकीय स्कूल का निरीक्षण किया। इसमें विद्यार्थियों का अभ्यास, कार्यपुस्तिका व परिणाम भी अच्छा आया। लेकिन विद्यार्थियों की अंग्रेजी व्याकरण कमजोर मिली और इसके लिए जल्द ही नया शिक्षक तैनात करने का आश्वासन दिया गया।
बीआरपी गायत्री शर्मा ने गांव चांगरोड स्थित राजकीय स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें स्कूल में सफाई, मिड-डे मिल, प्रार्थना सभा से संबंधित व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। लेकिन कुछ विषयों में विद्यार्थियों का प्रदर्शन कमजोर रहने पर अतिरिक्त कक्षाएं लगाने की अनुशंसा की गई। साथ ही सैंपल पेपर का अभ्यास, साप्ताहिक टेस्ट लेने और कार्य पुस्तिका प्रतिदिन जांच करने का आह्वान किया।
- बौंदकलां में दुरुस्त मिली व्यवस्थाएं
बौंदकलां बीईओ राजबाला फोगाट ने भी खंड के स्कूलों का दौरा किया और शिक्षा संबंधी कमी सुधारने के आदेश दिए। वहीं, बौंदकलां जीएमएसएसएस स्कूल में जावा प्राचार्य नरपाल यादव ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्राचार्य अनिल कुमार के साथ विषय अध्यापकों की मीटिंग लेकर कमजोर विद्यार्थियों को आसान टॉपिक का चयन कर उनकी गहनता से अध्ययन करने पर विशेष जोर देने के लिए कहा।
- इन पैमानों पर की गई मॉनिटरिंग
मॉनिटरिंग के दौरान सभी स्कूलों मुख्य रूप से विद्यार्थियों का शिक्षा स्तर जांचा गया। इसमें उनसे सभी विषयों से संबंधित प्रश्नपत्र तैयार किए गए और विद्यार्थियों को दिए गए। इसमें विषय अनुसार विद्यार्थियों को प्रदर्शन आंका। इसके अलावा स्कूल में सफाई, अनुशासन, खाना-पानी की व्यवस्था, कक्षाएं, विद्यार्थियों की उपस्थिति, कक्षाओं का समय आदि की समीक्षा की गई।
पूरे जिले में स्कूलों का निरीक्षण किया गया है। अब इसकी एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी और मुख्यालय भेजी जाएगी। जिन में स्कूलों कमी मिली उन्हें सुधारने के आदेश दिए गए हैं और विद्यार्थियों की अवकाश के दिन भी अतिरिक्त कक्षाएं लगाने के निर्देश दिए गए।
कृष्णा फोगाट, जिला शिक्षा अधिकारी, दादरी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।