Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : Farmers of Depal, Dhandheri, Umra, Kharar and Khokha of Hisar left for Khanauri border carrying water from the villages
{"_id":"67a5a4c5d82d35de5b016bfc","slug":"video-farmers-of-depal-dhandheri-umra-kharar-and-khokha-of-hisar-left-for-khanauri-border-carrying-water-from-the-villages","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार के देपल, ढंढेरी, उमरा, खरड़ व खोखा के किसान गांवों का जल लेकर खनौरी बॉर्डर के लिए रवाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार के देपल, ढंढेरी, उमरा, खरड़ व खोखा के किसान गांवों का जल लेकर खनौरी बॉर्डर के लिए रवाना
हिसार के किसान खनौरी बॉर्डर पर धरनारत किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के लिए अलग अलग गांवों का जल लेकर खनौरी बॉर्डर रवाना हुए। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को गांवों में 5-5 लीटर गांव सौंपेंगे। जिसे किसान नेता ग्रहण करेंगे । पानी इकट्ठा करने के लिए किसान नेता भारतीय किसान नौजवान यूनियन के कृष्ण मलिक की अगुवाई में देपल, ढंढेरी, उमरा, खरड़ व खोखा में पहुंचे। किसान नेता पांच गाड़ियों में सवार होकर गए।
पानी इकट्ठा करने वालों में मुख्य रूप से रामायण टोल प्लाजा कमेटी के उपप्रधान कैलाश मलिक, शमशेर मलिक सहित अन्य नेता शामिल रहे। भारतीय किसान नौजवान यूनियन के जिला प्रधान दशरथ मलिक ने बताया कि किसान नेताओं द्वारा चार दिन गांवों से पानी इकट्ठा करने का तय हुआ। इसके लिए 4, 6, 8 और 10 फरवरी की तारीखें निर्धारित की गई। उन्होंने बताया कि गांवों से इकट्ठा किया गया पानी खनौरी बॉर्डर पर भेजा जा रहा है। पानी को साफ कर व उबाल कर डल्लेवाल के सेवन के लिए दिया जाएगा। अब वह इसी पानी का प्रयोग करेंगे।
बता दें कि हजारों की संख्या में किसान खनौरी बार्डर पर डटे हुए हैं। यह किसान अपनी मांगाें को लेकर दिल्ली जाना चाहते हैं। हरियाणा सरकार की ओर से इन किसानों को बॉर्डर पर रोका गया है। किसान नेता जगदीश डल्लेवाल यहां आमरण अनशन कर रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से बातचीत का प्रस्ताव दिए जाने पर उन्होंने मेडिकल सहायता ली थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।