{"_id":"67a59c3def024feabc026a1a","slug":"video-the-office-of-nagar-parishad-nahan-has-been-running-in-the-rest-house-for-5-years","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : नगर परिषद नाहन का 5 साल से विश्राम गृह में चल रहा कार्यालय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : नगर परिषद नाहन का 5 साल से विश्राम गृह में चल रहा कार्यालय
शहर में विकास को गति देने वाली नगर परिषद का अपना ही कार्यालय पिछले करीब 5 सालों से अधर में लटका हुआ है। आलम यह है कि कार्यालय नगर परिषद के विश्राम गृह से चलाया जा रहा है। जिसको लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद का गुन्नूघाट के समीप दशकों पुराना कार्यालय जर्जर हालत में था। जिसके बाद यहां कर्मचारियों सहित आने वाले लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता था। जिसके बाद इस कार्यालय को तोड़कर यहां बहूमंजिला भव्य कार्यालय बनाने को लेकर सरकार की तरफ से एक करोड़ रूपये का बजट जारी किया गया। इसके अलावा नगर परिषद द्वारा अपनी तरफ से भी 2.78 करोड़ की राशि जोड़कर कुल 3.78 करोड़ के बजट से वर्ष 2020 में कार्यालय के लिए टेंडर अबार्ड किया गया। जिसके बाद नगर परिषद द्वारा अपने कार्यालय को अस्थाई तौर पर नगर परिषद के ही विश्राम गृह में शिफ्ट कर लिया। तब से लेकर आज करीब 5 साल के बावजूद भी कार्यालय विश्राम गृह से ही चल रहा है। नगर परिषद द्वारा प्रथम चरण में जो 3.78 करोड़ रूपये के बजट से टेंडर अबार्ड किया गया था उससे यहां दो तल बनाए गए। जिनका बीते वर्ष 2024 में विधायक अजय सोलंकी द्वारा पार्किंग के लिए उदघाटन किया गया था। हालांकि इस दौरान उदघाटन को लेकर काफी राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला था। पहले नगर परिषद की अध्यक्षा श्यामा पुंडीर ने उदघाटन कर दिया था। इसके बाद से अभी तक कार्यालय के अन्य तलों के निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। वहीं, शहरवासियों को जरूरत के समय विश्राम गृह में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यहां कमरों में नगर परिषद के अधिकारियों व स्टाफ के कार्यालय चल रहे हैं। नगर परिषद नाहन की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर ने कहा कि कार्यालय के निर्माण के लिए पहले सरकार की तरफ से एक करोड़ रूपये जारी किए गए। जिसके बाद नगर परिषद ने अपनी तरफ से राशि जोड़कर टेंडर आयोजित कर दो तलों का निर्माण करवाया। जिसे पार्किंग के लिए दिया गया है। जिससे नगर परिषद को आमदनी हो रही है। सरकार को बजट के लिए प्राक्कलन बनाकर भेजा गया है। लेकिन बजट नहीं मिलने से कार्य अधर में लटका हुआ है। नगर परिषद के कार्यालय का वर्ष 2020 में 3.78 करोड़ के बजट से टेंडर किया गया था। जिसमें से एक करोड़ सरकार द्वारा जबकि 2.78 करोड़ रुपये नगर परिषद की तरफ से दिया गया था। जिससे दो तलों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। शेष भवन के लिए प्राक्कलन बनाकर सरकार को भेजा गया है-संजय तोमर, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नाहन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।