Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : Congress observer Sheeshpal Keherwala held a meeting in Hisar, workers said they should fight elections on their symbol
{"_id":"67a5a2770088afe68a0fed0d","slug":"video-congress-observer-sheeshpal-keherwala-held-a-meeting-in-hisar-workers-said-they-should-fight-elections-on-their-symbol","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार में कांग्रेस पर्यवेक्षक शीशपाल केहरवाला ने ली बैठक, कार्यकर्ता बोले सिंबल पर लड़ें चुनाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार में कांग्रेस पर्यवेक्षक शीशपाल केहरवाला ने ली बैठक, कार्यकर्ता बोले सिंबल पर लड़ें चुनाव
हिसार नगर निगम के लिए बैठक लेने पहुंचे जिला प्रभारी शीशपाल केहरवाला, सहप्रभारी धर्मबीर सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की टीस को मिटाने के लिए नगर निगम चुनाव में पूरी ताकत लगाएंगे। कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में जिला प्रभारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने सिंबल पर चुनाव लड़ने की बात कही है। पार्टी के बड़े नेताओं को इससे अवगत कराएंगे।
बैठक में उकलाना विधायक नरेश सेलवाल, आदमपुर विधायक चंद्रप्रकाश, बरवाला से पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, बजरंग दास गर्ग, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, राजेश संदलाना सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। मीडिया से बातचीत में शीशपाल केहरवाला ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव की हार को लेकर अब बात करने की बजाए उन गलतियों को सुधारने का प्रयास करेंगे।
आज बैठक में सभी सीनियर नेताओं से विमर्श किया गया। उनकी राय ली गई। अधिकतर कार्यकर्ताओं ने पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़ने की मांग की है। पार्टी हाईकमान को इससे अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मजबूती के साथ निगमों के चुनाव लड़ेंगे। कार्यकर्ताओं में टीस है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आते आते रह गई। केवल 30 हजार वोट से हमारी सरकार चूक गई।
कार्यकर्ता अब इन चुनाव में उस टीस को मिटाना चाहते हैं। एकजुट होकर भाजपा को हराना चाहते हैं। सभी सीनियर लीडर्स को प्रचार के लिए बुलाया जाएगा। सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। ऐसी कमेटी बनाएंगे कि सभी समाज के लोगों को उसमें प्रतिनिधित्व मिले। कांग्रेस की ओर से शहर की बदहाली, सीवरेज, सड़क, सफाई सहित अन्य मुद्दों को उठाते हुए चुनाव लड़ेंगे। सिंबल पर चुनाव लड़ने को लेकर अंतिम फैसला हाईकमान की ओर से ही लिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।