{"_id":"67486a2a393c4d24e60e59d8","slug":"video-director-found-health-services-of-charkhi-dadri-district-ill","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : निदेशक को बीमार मिलीं चरखी दादरी जिला की स्वास्थ्य सेवाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : निदेशक को बीमार मिलीं चरखी दादरी जिला की स्वास्थ्य सेवाएं
चरखी दादरी में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. अनिल बिरला ने वीरवार को नागरिक अस्पताल की नब्ज टटोली। निरीक्षण के दौरान उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं बीमार मिलीं। वहीं, ऑपरेशन थिएटर स्टाफ निदेशक को ड्रेस में ही नहीं मिला। इसक अलावा नागरिक अस्पताल में कई मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं 24x7 नहीं मिलीं।
बता दें कि दादरी नागरिक अस्पताल को 100 से 200 बेड का दर्जा मिल चुका है। यहां की मौजूदा सेवाओं व सुविधाओं समेत जरूरतों का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग के निदेश्क डॉ. अनिल बिरला दो दिवसीय निरीक्षण करने दादरी आए थे। बुधवार को उन्होंने बौंदकलां और झोझूकलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।
दूसरे दिन वीरवार को उन्होंने नागरिक अस्पताल पहुंचकर सुविधाओं का जायजा लिया। पहले वो ऑपरेशन थिएटर में पहुंचे और वहां उन्हें स्टाफ ड्रेस में नहीं मिला। इसके बाद बातचीत की तो पता चला कि स्टाफ के पास ड्रेस है ही नहीं। इसके बाद उन्होंने यहां हुए आपातकालीन ऑपरेशन की संख्या पूछी तो पता चला कि यहां 24x7 ऑपरेशन नहीं होते। इसके बाद एक्स-रे रूप में पहुंचे और वहां पहुंचकर ओपीडी संख्या व मशीनों समेत अन्य जानकारियां हासिल की।
-अस्पताल के पुराने भवन में भी पहुंचे
निदेशक डॉ. अनिल बिरला नागरिक अस्पताल के पुराने भवन में भी पहुंचे। वहां उन्होंने चिकित्सकों के कक्ष समेत लैब और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद एसएमओ डॉ. राहुल राठी के कमरे में स्टाफ के साथ बातचीत की।
- विशेषज्ञों के पद पड़े खाली, मांगा ब्योरा
निदेशक ने सीएमओ डॉ. राजविंद्र मलिक से दादरी जिला में खाली पड़े विशेषज्ञों के पदों का ब्योरा भी मांगा। बाकयदा उन्होंने खाली पदों की सूची भी बनवाई और जल्द ही जिले में तैनाती कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दादरी जिले को बाल रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, ईएनटी, चर्म रोग विशेषज्ञ आदि की जरूरत है।
- ऑक्सीजन प्लांट मिला बंद, अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी बंद
निदेशक को निरीक्षण के दौरान सिविल अस्पताल में बनाया गया ऑक्सीजन प्लांट बंद मिला। इस संबंध में उन्होंने जवाब-तलब किया। इसके अलावा निदेशक के समक्ष जिले में अल्ट्रासाउंड सुविधा न होने का मुद्दा भी लाया गया। इसके अलावा ब्लड बैंक की अपडेट भी उन्होंने ली।
- यह सेवाएं 24x7 करने के दिए आदेश
डॉ. अनिल बिरला ने जिला स्वास्थ्य विभाग को नागरिक अस्पताल में विभिन्न मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों को 24x7
मुहैया कराने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल होने के चलते लैब, एक्स-रे व ऑपरेशन आदि मूलभूत सुविधाएं चौबीस घंटे चालू रहना जरूरी है। उन्होंने एसएमओ डॉ. राहुल राठी को कहा कि दादरी सिविल अस्पताल की सेवाओं में काफी सुधार करने की आवश्यकता है।
स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए दो दिन के दादरी दौरे पर आया हूं। यहां विशेषज्ञों की कमी है जबकि कई मूलभूत सेवाएं 24x7 नहीं है। जिला स्वास्थ्य विभाग के पास मैन पावर भी कम है। जल्द ही सभी कमियों को दूर करवाकर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जाएगा। -डॉ. अनिल बिरला, निदेशक, स्वास्थ्य विभाग
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।