Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
American disciple became the center of attraction in Hindu Sanatan Ekta Padyatra
{"_id":"6747e790f12334d986030b79","slug":"american-disciple-became-the-center-of-attraction-in-hindu-sanatan-ekta-padyatra-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-2361545-2024-11-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: अमेरिका से यात्रा में शामिल होने आया धीरेंद्र शास्त्री का खास शिष्य, उपहार भी लाया; कही यह बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: अमेरिका से यात्रा में शामिल होने आया धीरेंद्र शास्त्री का खास शिष्य, उपहार भी लाया; कही यह बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Thu, 28 Nov 2024 11:37 AM IST
बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल होने के लिए उनका एक शिष्य अमेरिका से आया है। यात्रा में शामिल होने के लिए कमलेश पटेल अमेरिका से सीधे निवाड़ी आए हैं। पदयात्रा में शामिल होने से वह सबका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।
कमलेश पटेल ने अपनी कार को पूरी तरह से बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के रंग में रंग लिया है। इस कार के चारों तरफ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तस्वीरें लगी हैं। साथ ही कार के ऊपर भारत का तिरंगा और अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहा है। यह कार यात्रा के दौरान लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रही है।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के शिष्य कमलेश पटेल मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं। लेकिन, वर्तमान में वे अमेरिका में रहते हैं। कमलेश ने बताया कि उनकी आस्था पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़ी हुई है और वह उनसे बहुत प्रभावित हैं। यही कारण है कि वे इस पदयात्रा में भाग लेने के लिए भारत आए हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरी पहली बार है जब मैं किसी संत को इस प्रकार से सनातन हिंदू धर्म के लिए कार्य करते हुए देख रहा हूं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश की एकता और सुरक्षा के लिए जो कार्य कर रहे है वह सराहनीय हैं। कमलेश ने बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू राष्ट्र की मांग को सही ठहराया है।
कमलेश पटेल ने बताया कि इस पदयात्रा में देश ही नहीं, कनाडा, नैरोबी, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से भी लोग इस शिरकत कर रहे हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री अकेले नहीं हैं, उनके साथ पूरा विश्व खड़ा है।
कमलेश पटेल ने बताया कि वह पंडित शास्त्री के लिए अमेरिका से कुछ उपहार भी लेकर आए हैं। जिन्हें जल्द ही महाराज को सौंपेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।