Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Three tractors seized while illegally transporting sand, case registered against 6 people
{"_id":"6747fbdcd1c5c0036f021c98","slug":"three-tractors-seized-while-illegally-transporting-sand-case-registered-against-6-people-clever-arrested-police-busy-searching-for-the-owners-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2361549-2024-11-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: रेत का अवैध परिवहन करते तीन ट्रैक्टर जब्त, तीन गिरफ्तार, छह लोगों पर एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: रेत का अवैध परिवहन करते तीन ट्रैक्टर जब्त, तीन गिरफ्तार, छह लोगों पर एफआईआर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Thu, 28 Nov 2024 12:45 PM IST
शहडोल जिले की ब्यौहारी थाना पुलिस ने बीती रात रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने तीन ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार कर वाहन मालिक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बीती रात नगर में पुलिस ने यह कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, झापर नदी से रेत का अवैध खनन कर तीन ट्रैक्टरों में इसका परिवहन किया जा रहा था। तीनों ट्रैक्टर ब्यौहारी नगर में रेत डंप करने पहुंचे, तभी पुलिस की विशेष टीम ने घेराबंदी कर तीनों ट्रैक्टरों को रेत सहित जब्त कर लिया। इस दौरानकिया तीन चालकों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में कुल छह आरोपी बनाए गए हैं, जिनमें ट्रैक्टर चालक और वाहन मालिक शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक श्रीरामजी श्रीवास्तव के निर्देश पर थाना प्रभारी ब्यौहारी अरुण पांडे की टीम ने यह कार्रवाई की। थाना प्रभारी पांडे ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि नगर में अवैध रेत डंप करने तीन ट्रैक्टर आ रहे हैं, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों ट्रैक्टरों को जब्त किया और चालकों को गिरफ्तार किया। वाहन मालिक भी इस मामले में आरोपी बनाए गए हैं। कुछ 6 लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम और अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।
बता दें कि इस क्षेत्र में रेत का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ महीने पहले रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर पटवारी और सहायक उप निरीक्षक की हत्या कर दी थी। जिसके बाद प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी, लेकिन रेत का काला कारोबार अभी भी जारी है। पुलिस ने इस कार्रवाई से यह साबित कर दिया कि अवैध रेत क्षेत्र से निकाली जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।