Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
General Eligibility Test started at 17 centers in Charkhi Dadri, candidates from the district reached Narnaul-Mahendragarh
{"_id":"6884733780aedfb6e005eeb3","slug":"video-general-eligibility-test-started-at-17-centers-in-charkhi-dadri-candidates-from-the-district-reached-narnaul-mahendragarh-2025-07-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"चरखी दादरी में 17 केंद्रों पर शुरू हुई सामान्य पात्रता परीक्षा, जिले के अभ्यर्थी पहुंचे नारनौल-महेंद्रगढ़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चरखी दादरी में 17 केंद्रों पर शुरू हुई सामान्य पात्रता परीक्षा, जिले के अभ्यर्थी पहुंचे नारनौल-महेंद्रगढ़
चरखी दादरी जिले के 17 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को पहली शिफ्ट में सामान्य पात्रता परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे जबकि जिले के अभ्यर्थियों परीक्षा देने के लिए महेंद्रगढ़ व नारनौल पहुंचे। पहली शिफ्ट के लिए करीब 150 बसें व अन्य वाहन चलाए गए।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए बसें दादरी अनाज मंडी के अलावा, बाढड़ा, बौंदकलां, झोझूकलां और कादमा से रवाना हुईं। ऐसा पहली बार हुआ जब जिले में परीक्षार्थियों के लिए पांच जगहों से बसों का संचालन हुआ है। वहीं, दूसरे जिलों से परीक्षा देने दादरी पहुंचे परीक्षार्थियों को केंद्रों तक पहुंचाने के लिए भी बसों का प्रबंध किया गया। 5 रूटों पर चलीं बसों ने करीब साढ़े सात हजार विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया।
वहीं, परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए करीब 650 पुलिसकर्मी तैनात रहे। उपायुक्त मुनीश शर्मा का कहना है कि परीक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आने दिया जाएगा और इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं। वहीं, शांतिपूर्वक माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।