Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
VIDEO : Santosh became the winner in discus throw competition in Dadri and Priyanka became the winner in 100 meter race
{"_id":"678b9ba5290fd8404101ecd6","slug":"video-santosh-became-the-winner-in-discus-throw-competition-in-dadri-and-priyanka-became-the-winner-in-100-meter-race","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : दादरी में डिस्कस थ्रो स्पर्धा में संतोष तो 100 मीटर दौड़ में प्रियंका बनी विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : दादरी में डिस्कस थ्रो स्पर्धा में संतोष तो 100 मीटर दौड़ में प्रियंका बनी विजेता
चरखी गांव स्थित एससीआर स्कूल में शनिवार को जिला स्तर महिला खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें खंड स्तर पर आयोजित की गईं प्रतियोगिताओं की विजेता प्रतिभागियों ने भाग लेकर फिर से अपना खेल कौशल दिखाया। डिस्कस थ्रो स्पर्धा में बाढड़ा की संतोष और 100 मीटर दौड़ में मकड़ाना की प्रियंका विजेता बनी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अतिरिक्त उपायुक्त विश्वजीत चौधरी व उनकी पत्नी दीपिका ने शिरकत की। उन्होंने खेलों के महत्व और स्वास्थ्य पर उनके सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला।
महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी गीता सहारण ने बसाया कि जिला स्तरीय स्पर्धा के तहत 5 किलोमीटर साइक्लिंग, 400 मीटर दौड़, 300 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, म्यूजिकल चेयर और डिस्कस थ्रो इवेंट आयोजित की गईं। खास बात यह रही कि इस बार ग्रामीण महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान वाले प्रतिभागी को 4100, द्वितीय स्थान वाले को 3100, और तृतीय स्थान हासिल करने वाले को 2100 रुपये की राशि दी गई।
मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि मानसिक सशक्तीकरण का भी माध्यम बनते हैं। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी की सराहना की और इसे समाज में सकारात्मक बदलाव का प्रतीक बताया।
साइकिल दौड़ में ममता और 400 मीटर दौड़ में अंतिम बनी विजेता
5 किलोमीटर साइकिल रेस में घिकाड़ा गांव की ममता प्रथम, बिगोवा गांव की मीनू द्वितीय और बिरहीकलां की सरोज तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर की दौड़ में दूधवा गांव की अंतिम प्रथम, रावलधी गांव की मनीषा द्वितीय और खातीवास गांव की काजल तीसरे स्थान पर रही।
300 मीटर दौड़ में अंजलि और म्यूजिकल चेयर में मंजू बनी विजेता
300 मीटर की दौड़ में समसपुर निवासी अंजलि प्रथम, चरखी निवासी आकांक्षा द्वितीय और हड़ौदी निवासी विशाखा तीसरे स्थान पर रही। म्यूजिकल चेयर में अटेला खुर्द की मंजू प्रथम, सतसपुर निवासी दयावंती दूसरे और दातौली निवासी जयवंती तीसरे स्थान पर रही। डिस्कस थ्रो में बाढड़ा की संतोष पहले, कलियाणा गांव की अनीता दूसरे और रामबास निवासी अन्नु तीसरे स्थान पर रही। 100 मीटर की दौड़ में मकड़ाना निवासी प्रियंका ने पहला जबकि प्रमिला ने दूसरा और बेरला निवासी निशा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।