{"_id":"678b2a9647ab9d1462046630","slug":"damoh-police-raid-on-spa-center-four-girls-and-three-boys-found-in-suspicious-condition-case-of-prostitution-registered-damoh-news-c-1-1-noi1223-2533077-2025-01-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Damoh News: स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, चार लड़कियां और तीन लड़के संदिग्ध हालत में मिले, देह व्यापार का मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh News: स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, चार लड़कियां और तीन लड़के संदिग्ध हालत में मिले, देह व्यापार का मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: दमोह ब्यूरो Updated Sat, 18 Jan 2025 10:23 AM IST
दमोह जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के तीन गुल्ली इलाके में शुक्रवार रात पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर तीन युवकों और चार युवतियों को संदिग्ध हालत में हिरासत में लिया है। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया और देह व्यापार व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर संचालक मौके पर नहीं मिला।
जानकारी के अनुसार, तीन गुल्ली क्षेत्र में एक स्पा सेंटर काफी दिनों से संचालित हो रहा था, जहां अनैतिक गतिविधियां होने की जानकारी कोतवाली पुलिस को प्राप्त हुई थी। शुक्रवार रात कोतवाली पुलिस और महिला थाना पुलिस ने इस स्पा सेंटर पर छापा मारा। यहां चार युवतियां और तीन युवक संदिग्ध हालत में मिले। स्पा सेंटर की छानबीन में संदिग्ध सामग्री भी बरामद हुई।
सूचना मिलने के बाद डीएसपी भावना दांगी भी मौके पर पहुंचीं और मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि स्पा सेंटर पर काफी दिनों से अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की जानकारी मिल रही थी। पुलिस ने शुक्रवार रात यहां छापा मारा। छापेमारी में युवक-युवतियां संदिग्ध हालत में पाए गए और कुछ सामग्री भी जब्त की गई है। इन लोगों पर देह व्यापार व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
डीएसपी ने बताया कि यह स्पा सेंटर किसी दीपू ठाकुर नाम के व्यक्ति के नाम पर संचालित हो रहा था, जो अभी मौके पर नहीं मिला है। जांच की जा रही है कि यह स्पा सेंटर कब से संचालित हो रहा था और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं।
गौरतलब है कि इस कार्रवाई के बाद शहर में चलने वाले अन्य स्पा सेंटरों में भी हड़कंप मच गया है। हालांकि, पुलिस की ओर से स्पा सेंटरों पर नियमित रूप से कार्रवाई नहीं की जाती है। करीब एक साल पहले स्टेशन चौराहा पर कोतवाली पुलिस ने ऐसी ही एक कार्रवाई की थी, लेकिन उसके बाद यह सिलसिला थम गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।