{"_id":"68fc984751fc2655fd0bff99","slug":"video-farmers-in-tohana-fatehabad-were-struggling-to-get-wheat-seeds-for-the-second-day-2025-10-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद के टोहाना में गेहूं का बीज लेने के लिए दूसरे दिन भी परेशान रहे किसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद के टोहाना में गेहूं का बीज लेने के लिए दूसरे दिन भी परेशान रहे किसान
शहर के कैंची चौक स्थित बीज बिक्री केन्द्र पर गेहूं का बीज लेने के लिए आए किसानों को दूसरे दिन भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोपहर तक जब किसानों को बीज नहीं मिला तो वे मुख्य बीज केंद्र डांगरा रोड पर पहुंच गए जहां पुलिस की टीम मौजूद रहीं।
इस दौरान पुलिस ने मुख्य बीज केंद्र के मुख्य गेट को अंदर से बंद कर लिया जिसके बाद किसानों की बीज अधिकारियों से हल्की बहस भी हुई लेकिन कुछ समय बाद मैनेजर जयबीर सिंह बीस मिनट बाद केंद्र पर 500 बैग भेजने की बात कहकर किसानों को भेज दिया।
इस दौरान किसान रामनिवास, रमेश, विनोद ने कहा कि वे सुबह 6 बजे गेहूं का बीज लेने के लिए कैंची चौक खरीद केंद्र पर आए थे लेकिन बीज नहीं मिल रहा है जिससे वे परेशान हो चुके हैं।
विभाग द्वारा झज्जर गाड़ी भेजने की बात कही जा रही है जबकि टोहाना में किसान परेशान हो चुके है। किसानों ने कहा कि अब इस समस्या का स्थाई हल नहीं हुआ तो वे रोड जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भी किसान परेशान थे इसके बावजूद सरकार और प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। इस बारे में सरकारी बीज केंद्र के मैनेजर जयबीर ने बताया कि कुछ किसान कैंची चौक बीज बिक्री केंद्र पर गेहूं का बीज न मिलने पर यहां आए थे जिसके बाद 500 बैग का एक ट्रक वहा भेज दिया गया था। झज्जर में बीज भेजने के पर कहा कि पूरे हरियाणा में सप्लाई देनी होती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।