{"_id":"6926cf6a0f628ff36e0d56a8","slug":"video-punia-chit-fund-case-2025-11-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद: पुनिया चिटफंड मामले में डीसी द्वारा प्रॉपर्टी अटैच करने के निर्देश से पीड़ित पक्ष में खुशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद: पुनिया चिटफंड मामले में डीसी द्वारा प्रॉपर्टी अटैच करने के निर्देश से पीड़ित पक्ष में खुशी
क्षेत्र में हुए 60 करोड़ के चिटफंड घोटाले के मामले में जिला प्रशासन ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए मुख्य आरोपी कर्मबीर पुनिया सहित परिवार के सदस्यों की करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्तियों को अटैच किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता अंकित भालोठिया ने बताया कि दो अधिवक्ताओं सहित करीबन 30 से अधिक लोगों के रूपए इस चिटफंड में फंसे हुए थे जिस पर उन्होंने केस की मजबूत पैरवी की। इस मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिनकी जमानत याचिक का भी विरोध किया गया। अब जिला उपायुक्त फतेहाबाद ने 60 करोड़ रुपये के चिट फंड घोटाले मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। लंबी जांच के बाद अब मुख्य आरोपी कर्मबीर पुनिया और उसके परिवार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पीड़ित मन्नू सिंगला ने बताया कि लंबे समय से इस केस में वे सभी न्याय का इंतजार कर रहे थे। अब प्रशासन ने घोटाले से अर्जित अवैध कमाई का पता लगाते हुए उनकी करोड़ों की चल-अचल संपत्तियों को अटैच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों का पैसा वापस दिलाने और आरोपियों पर आर्थिक दबाव बनाने के लिए यह कार्रवाई बेहद जरूरी थी। मामले में आगे और भी संपत्तियों की जांच जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।