{"_id":"6762abaff897763ee40ec8e8","slug":"video-5th-elite-haryana-state-boxing-championship-concluded-in-hisar","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार में 5वीं एलिट हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का हुआ समापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार में 5वीं एलिट हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का हुआ समापन
एशिया के सबसे बड़े विश्वविद्यलय चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) के गिरी सेंटर स्थित बॉक्सिंग हॉल में 14 से 18 दिसंबर तक आयोजित हुई पांच दिवसीय 5वीं सीनियर एलिट हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का बुधवार को समापन हुआ। इस चैंपियनशिप का आयोजन हरियाणा बॉक्सिंग संघ, क्रीड़ा भारती और एचएयू के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
चैंपियनशिप के बेस्ट बॉक्सर गौरव पुनियानी व बेस्ट प्रमोशिंग प्रीत रहे तथा ओवरऑल ट्रॉफी साईं भिवानी को मिली और रनर अप हिसार रहा। चैंपियनशिप के समापन अवसर पर हकृवि के कुलपति डॉ. बी.आर. कंबोज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिन्होंने विजेताओं को मेडल प्रदान किए। इस चैंपियनशिप में पूरे प्रदेश से खिलाडिय़ों ने अपना दम-खम दिखाया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि डॉ. बी.आर. कांबोज को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. बी. आर. कंबोज ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। विशेष तौर पर युवाओं को अपनी रुचि अनुसार खेलों में जरूर हिस्सा लेना चाहिए। आज हमारे देश के युवा ओलंपिक सहित अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए खिलाडिय़ों को खेल की शुरूआत करके उसमें कड़ी मेहनत कर देश का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी तथा सभी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने हरियाणा बॉक्सिंग संघ, क्रीड़ा भारती और एचएयू के अधिकारियों को भी चैंपियनशिप के सफल प्रोग्राम के लिए बधाई भी दी।
युथ बॉक्सिंग एसोसिएशन के वाइस प्रेजिडेंट मनोज कुश ने बताया कि बुधवार को प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग में मेडल हासिल करने वाले खिलाडिय़ों में 50 कि.ग्रा. भार वर्ग में आशीष ने गोल्ड, विशेष ने सिल्वर, अभिषेक व कृष्ण ठाकरान ने ब्राँज मेडल हासिल किया। 55 कि.ग्रा. में गंगा ने गोल्ड, प्रीत ने सिल्वर तथा प्रियांशु डबास व रिशभ कौशिक ने ब्रांज मेडल पाया। 60 कि.ग्रा. में गौरीश पुजानी ने गोल्ड, हर्ष ने सिल्वर तथा दीपक व अनमोल ने ब्राँज, 65 कि.ग्रा. के अंशुल ने गोल्ड, मिलन देशवाल ने सिल्वर तथा साहिल डबास और पंकज कुमार ने ब्राँज मेडल पाए। 70 कि.ग्रा. में नवीन सिवाच ने गोल्ड, अंकित ने सिल्वर तथा कार्तिक व गौरव सैनी ने ब्राँज मेडल हासिल किए। 75 कि.ग्रा. भार वर्ग में ईश पानू ने गोल्ड, नीरज ने सिल्वर तथा प्रिंस व प्रवीन कुमार ने ब्राँज मेडल, 80 कि.ग्रा. में शक्ति सिंह ने स्वर्ण, कृष ने रजत तथा ईशु गौतम व कबीर पंडित ने रजत पदक पाए। 85 कि.ग्रा. युवराज ने गोल्ड, यश ने सिल्वर और कपिल व मोहित ने ब्राँज मेडल प्राप्त किए। 90 कि.ग्रा. भार वर्ग में अमन ने गोल्ड, सागर ने सिल्वर, नवीन कुमार व अनिल ने ब्राँज मेडल पर कब्जा किया। 90 कि.ग्रा. से ऊपर के भार वर्ग में अंशुल गिल ने स्वर्ण पदक, हर्ष कुमार ने रजत पदक तथा मनीष व रिधम ने कांस्य पदक प्राप्त किए। खेल के दौरान खिलडिय़ों के साथ-साथ मौजूद लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर महासचिव रविंद्र पान्नू, एडवोकेट मनोज कुश, उपाध्यक्ष, यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशन, हिसार, अजमेर सिंह पन्नू, हितेश देशवाल, ओमबीर हुडा, डीएसओ किताब सिंह पूनिया, डीएसओ सूबे सिंह बेनीवाल, विकास, जग्गू, सुनील राणा, अनिल, नवीन कोच, अध्यक्ष भगत सिंह लौरा, अमन आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।