Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
A proposal to build an auto-rickshaw stand within the bus station premises in Hisar has been met with objections from the roadways officials; the mayor has requested clarification from the headquarters.
{"_id":"68de241eb59ac4df92049a71","slug":"video-a-proposal-to-build-an-auto-rickshaw-stand-within-the-bus-station-premises-in-hisar-has-been-met-with-objections-from-the-roadways-officials-the-mayor-has-requested-clarification-from-the-headquarters-2025-10-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में बस अड्डे परिसर में ऑटो स्टैंड बनाने का प्रस्ताव, रोडवेज अधिकारियों ने जताई आपत्ति; मेयर ने मुख्यालय से मांगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में बस अड्डे परिसर में ऑटो स्टैंड बनाने का प्रस्ताव, रोडवेज अधिकारियों ने जताई आपत्ति; मेयर ने मुख्यालय से मांगी
बस अड्डे परिसर में ऑटो स्टैंड बनाने के मेयर के प्रस्ताव पर रोडवेज अधिकारियों ने शुरू में आपत्ति जताई, लेकिन बाद में मुख्यालय से अनुमति लेने का भरोसा दिया। मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि बस अड्डे को शिफ्ट करने के साथ-साथ ऑटो चालकों की सुविधा के लिए खाली जगह पर स्टैंड बनवाया जाएगा। इससे बस अड्डे के सामने जाम की समस्या कम हो जाएगी।मेयर ने बैठक में रोडवेज अधिकारियों से कहा कि बस अड्डे के अंदर खाली पड़ी जगह पर ऑटो स्टैंड बनाया जाए, जहां चालक सवारियां चढ़ा-उतार सकें।
रोडवेज अधिकारियों ने विभागीय नीति का हवाला देते हुए कहा कि बस अड्डे के अंदर ऑटो को जगह देने की अनुमति नहीं है। उन्होंने एक पत्र का उल्लेख करते हुए स्पष्ट किया कि वे ऐसा नहीं कर सकते।
इस पर मेयर ने जवाब दिया कि वे खुद इसके लिए लिखित अनुरोध देंगे और यदि कोई अधिकारी सवाल उठाए तो पत्र दिखा देंगे। उन्होंने कहा, "अगर जरूरी हो तो विभाग के मंत्री अनिल विज से भी बात कर लेंगे।"मेयर ने रोडवेज जीएम राहुल मित्तल से ऑटो स्टैंड के लिए दीवार तोड़कर गेट लगवाने का अनुरोध किया।
जीएम ने बताया कि इसके लिए विभाग की बिल्डिंग एंड रोड (बीएंडआर) शाखा से अनुमति लेनी पड़ेगी। मेयर ने बीएंडआर अधिकारियों से संपर्क किया, तो उन्होंने एस्टीमेट तैयार कर मंजूरी की प्रक्रिया बताई। आखिरकार, मेयर ने रोडवेज मुख्यालय के एक अधिकारी से फोन पर बात की। अधिकारी ने कहा कि डीसी की अनुमति, सर्वे रिपोर्ट, नक्शा और डिमांड लेटर भेजने पर विचार किया जाएगा। मेयर ने तुरंत इन दस्तावेजों को भेजने का आश्वासन दिया।
बैठक में पार्षद प्रतिनिधि टीनू जैन और स्थानीय व्यापारियों ने मेयर से कहा कि बस अड्डे के पिछले गेट से बसों का संचालन शुरू हो गया है, लेकिन यह रिहायशी इलाके में है। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि एलिवेटेड रोड बना दिया जाए तो बस अड्डे को शिफ्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बीएंडआर ने इसके लिए 40 करोड़ रुपये का एस्टीमेट भी तैयार किया था। व्यापारियों ने कहा कि सरकार यह बजट देगी, बस अड्डा शिफ्ट करने की बजाय यह बेहतर विकल्प है। मेयर ने पूछा कि इतना बड़ा बजट कहां से आएगा। व्यापारियों ने जवाब दिया कि राज्य सरकार से फंडिंग ली जा सकती है। मेयर ने स्पष्ट किया कि बस अड्डा शिफ्ट करने का काम वे खुद करवा रहे हैं, इसलिए सरकार एलिवेटेड रोड के लिए फंड क्यों देगी।
टीनू जैन ने कहा कि अगर बस अड्डा शिफ्ट हो रहा है तो हमें कोई आपत्ति नहीं, लेकिन एलिवेटेड रोड का विकल्प भी विचार करें। बैठक में पार्षद मोहित सिंघल सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।यह प्रस्ताव शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मेयर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी जरूरी दस्तावेज भेजकर ऑटो स्टैंड का निर्माण शुरू करवाया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।