{"_id":"6866566f04d53161740e34f9","slug":"video-ac-bus-service-hisar-to-shimla-2025-07-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार: एसी बस में करें हिसार से शिमला तक का सफर, किराया मात्र 758 रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार: एसी बस में करें हिसार से शिमला तक का सफर, किराया मात्र 758 रुपये
चंडीगढ़ -शिमला की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें शिमला के लिए भी एसी बस की सुविधा मिलेगी। वीरवार से रोजाना सुबह 9.55 बजे हिसार से एसी बस रवाना होगी। बस शाम को करीब सात बजे शिमला पहुंचेंगी। हिसार से शिमला का किराया 758 रुपये है। यात्रियाें को हिसार से सिरसा, हिसार से गुरुग्राम, हिसार से चंडीगढ़ के लिए बस मिलेगी। एक बस सुबह साढ़े चार बजे सिरसा के लिए चलाई जाएगी। दो बस चंडीगढ़ के लिए चलेगी। इनमें से एक बस सुबह 7 बजकर 10 मिनट तक तो दूसरी दोपहर 12 बजे रवाना होगी। एक बस सुबह 6 बजे गुरुग्राम के लिए रवाना होगी।
हिसार डिपो को पिछले माह 6 एसी बसें मिली थी। अभी तक पासिंग नहीं होने के कारण यात्रियों को बसों की सुविधा नहीं मिल रही थी। मगर अब गुरुवार से यात्रियों को शिमला, गुुरुग्राम, चंडीगढ़ और सिरसा के लिए एसी बस की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। एसी बस में हिसार से चंडीगढ़ का किराया 450 रुपये है। वहीं, अभी तक गुरुग्राम के लिए एक भी एसी बस की सुविधा नहीं थी। यात्री इस रूट पर बस चलाने की मांग उठा रहे थे। अब हिसार डिपो में कुल 17 एसी बसें हो चुकी हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।