Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
confluence of service, values, and nation-building in Hisar: The foundation stone laying ceremony for the Vidushi Gargi Girls' Hostel has been completed
{"_id":"69735fb183a7559770042360","slug":"video-confluence-of-service-values-and-nation-building-in-hisar-the-foundation-stone-laying-ceremony-for-the-vidushi-gargi-girls-hostel-has-been-completed-2026-01-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में सेवा, संस्कार और राष्ट्र निर्माण का संगम: विदुषी गार्गी बालिका छात्रावास का भूमि पूजन संपन्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में सेवा, संस्कार और राष्ट्र निर्माण का संगम: विदुषी गार्गी बालिका छात्रावास का भूमि पूजन संपन्न
सेवा भारती हरियाणा प्रदेश द्वारा विदुषी गार्गी बालिका आवासीय परिसर के निर्माण हेतु भूमि पूजन समारोह शुक्रवार को गीता भवन के नजदीक, रामपुरा मोहल्ला, हिसार में रावलवासिया परिवार द्वारा प्रदत्त भूमि पर श्रद्धा, सेवा और संस्कार के वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन एवं वंदे मातरम् के सामूहिक गान द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघ चालक प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर प्राप्ति का सर्वोच्च मार्ग है और जो व्यक्ति मानव सेवा में स्वयं को समर्पित करता है, वही समाज के लिए ईश्वर प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि सेवा भारती इसी भावना के साथ समाज के सहयोग से निरंतर सेवा कार्यों का विस्तार कर रही है।
सेवा भारती के प्रांत अध्यक्ष डॉ. यश देव त्यागी ने कहा कि सेवा भारती हरियाणा में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि आज सेवा भारती समाज के जरूरतमंद वर्ग, महिलाओं और बच्चों के लिए आशा की किरण बनकर उभरी है और भविष्य में इन कार्यों का और अधिक विस्तार किया जाएगा। पूर्व मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि समाज हित में दिया गया दान सर्वोत्तम दान होता है। उन्होंने कहा कि समाज के जागरूक और जिम्मेदार नागरिकों के सहयोग से सेवा भारती पूरे भारत में सनातन परंपरा के महान व्यक्तित्वों के नाम पर विद्यालय, छात्रावास एवं सेवा संस्थान संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि जो समाज अपना इतिहास भूल जाता है, उसका अस्तित्व समाप्त हो जाता है। कार्यक्रम के दौरान सेवा भारती माध्यमिक विद्यालय एवं लाड़वा स्थित छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा राम कथा, चंद्रगुप्त मौर्य पर आधारित नाटिका एवं कराटे का प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि प्रस्तावित विदुषी गार्गी बालिका आवासीय परिसर में लगभग 50 बालिकाओं के लिए छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। चार मंजिला इस भवन की अनुमानित लागत लगभग 2 करोड़ 25 लाख रुपये है। परिसर में 11 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा, आवास, भोजन एवं संस्कारयुक्त वातावरण प्रदान किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।