Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
dream of home is fulfilled, rights letters distributed to 722 beneficiaries in Hisar
{"_id":"68f2ff247a6420226d051c22","slug":"video-dream-of-home-is-fulfilled-rights-letters-distributed-to-722-beneficiaries-in-hisar-2025-10-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"पूरा हुआ आशियाने के सपना, हिसार में 722 लाभार्थियों को वितरित किए अधिकार पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पूरा हुआ आशियाने के सपना, हिसार में 722 लाभार्थियों को वितरित किए अधिकार पत्र
इस बार की धनतेरस 722 गरीब परिवारों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। इन परिवारों को अब आशियाना मिल सकेगा। प्रदेश सरकार का एक वर्ष कार्यकाल पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 के तहत 722 लाभार्थियों को अधिकार पत्र वितरित किए। इन लाभ पात्रों को रजिस्ट्री पत्र प्रदान करने के लिए शनिवार धनतेरस के दिन खास तौर पर प्रदेश के सभी तहसील कार्यालय खुले रहेंगे।
लघु सचिवालय परिसर सभागार में आयोजित जन विश्वास- जन विकास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने लाभार्थियों को अधिकार पत्र वितरित किए।इस मौके पर लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले ही साल में अपने 46 वादे पूरे कर दिए हैं। किसी व्यक्ति के लिए मकान बनाना सबसे बड़ा सपना होता है।
हरियाणा सरकार ने जरूरतमंदों को मकान बनाने के लिए प्लाट देने का एलान किया था। इस वादे को पूरा करते हुए आज जिले में 722 लाभ पात्रों को प्लाट के दस्तावेज दिए जा रहे हैं। देश में धनतेरस को लक्ष्मी का दिन माना जाता है। इस दिन को शुभ मुहूर्त मानते हुए खरीद- फरोख्त करते हैं। जिन 722 लोगों को आज प्लाट दिए जा रहे हैं उनको कल रजिस्ट्री के दस्तावेज देने के लिए तहसील कार्यालय खुले रहेंगे। शनिवार को अवकाश होने के बाद भी कार्यालय खोले जाएंगे।
इस मौके पर उन्होंने सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित बुकलेट तथा सूचना प्रपत्र का भी विमोचन किया। इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता व पूर्व मंत्री अनूप धानक भी मौजूद रहे। इस अवसर पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संदेश का भी प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में हांसी जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, भूपेंद्र पनिहार, बरवाला नप चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा आदि उपस्थित थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।