Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jind News
›
progress of Haryana Govt in one year is unprecedented said Deputy Speaker Dr. Krishna Lal Middha
{"_id":"68f2636eab9907504d03cf0a","slug":"video-progress-of-haryana-govt-in-one-year-is-unprecedented-said-deputy-speaker-dr-krishna-lal-middha-2025-10-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"नायब सरकार की एक साल में तरक्की बेमिसाल- डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण लाल मिड्ढा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नायब सरकार की एक साल में तरक्की बेमिसाल- डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण लाल मिड्ढा
हरियाणा के डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि नायब सरकार का एक साल हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सशक्त एवं दूरदर्शी नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश विकास की नाॅन स्टाॅप रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार ने किसान, गरीब एवं कमरे वर्ग के हितों में अनेकों कल्याणकारी योजनाएं लागू की है।
डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण लाल मिड्ढा लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जन विश्वास-जन विकास गौरवमयी एक वर्ष के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर पंचकूला से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। डिप्टी स्पीकर ने जन सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार की गई पुस्तिका का विमोचन किया। कार्यक्रम उपरांत एक प्रेसवार्ता को भी संबोधित किया। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि नए मंत्रिमंडल के गठन के साथ ही प्रदेश के 24 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा था कि शपथ ग्रहण करने से पहले ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार देंगे और उन्होंने अपना वादा निभाकर एक नई मिसाल साबित की। हरियाणा की पात्र महिलाओं को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत नवम्बर माह से 2100 रुपये की वित्तिय सहायता दी जाएगी। आज मुख्यमंत्री ने बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा की है। अब बुजूर्गों को सम्मान भत्ता तीन हजार रुपये से बढ़ाकर 3200 रुपये दिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार मुहैया करवाना शुरू किया था। सरकार द्वारा एक वर्ष के दौरान ही बिना पर्ची बिना खर्ची के 33949 युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी देने का काम किया और 17000 पदों की भर्ती की भी प्रक्रिया जारी है। अब युवाओं का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है कि प्रदेश में पढ़ाई के बलबूते पर रोजगार प्राप्त किया जा सकता है। वहीं राज्य सरकार के द्वारा 1466 करोड़ रुपए की प्रस्तावित निवेश 2000 व्यक्तियों के लिए प्रस्तावित रोजगार तथा हर सुजुकी मोटरसाइकिल प्राइवेट लिमिटेड को आईएमएसटी आईएमटी खरखोदा ने 100 एकड़ भूमि में आवंटित करने का काम किया है।
इस अवसर पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एडीसी विवेक आर्य, नगर परिषद की चेयरपर्सन अनुराधा सैनी, जिला नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह, एसडीएम सत्यवान सिंह मान, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज, गोविंद, गुलशन आहूजा मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।