Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kaithal News
›
Public Trust-Public Development Ceremony organized in Kaithal, Plot Rights Certificates distributed to 36 families as gifts
{"_id":"68f20d44965c5df736074498","slug":"video-public-trust-public-development-ceremony-organized-in-kaithal-plot-rights-certificates-distributed-to-36-families-as-gifts-2025-10-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"कैथल में जन विश्वास-जन विकास समारोह का आयोजन, 36 परिवारों को प्लाट अधिकार प्रमाण पत्र वितरित कर दिया तोहफा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कैथल में जन विश्वास-जन विकास समारोह का आयोजन, 36 परिवारों को प्लाट अधिकार प्रमाण पत्र वितरित कर दिया तोहफा
भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला साल बहुत ही कमाल का रहा, वहीं भाजपा सरकार के 11 साल बेमिसाल रहे। इस अवधि में सरकार विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।
जिसका लाभ प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को मिल रहा है। पिछले विधानसभा चुनावों के अपने संकल्प-पत्र के 217 में से 46 वादों को एक साल में ही पूरा कर दिखाया है। यही नहीं, 158 वादों पर काम प्रगति पर है। यह एक वर्ष का समय भले ही कम है, लेकिन प्रदेश सरकार ने जिस नॉन-स्टाप विकास का संकल्प लिया था, उसकी सिद्धि में यह एक वर्ष विकास की तीन गुणा गति का साक्षी है।
बीजेपी जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित जन विश्वास-जन विकास समारोह के दौरान बतौर मुख्यातिथि संबोधन दे रहीं थीं। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक लीला राम भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत 36 लाभार्थियों 100-100 गज प्लाट के अधिकार प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार की गई पुस्तिका का विमोचन किया। जिसमें सरकार द्वारा किए गए कार्याें की जानकारी दी गई है। अतिथि गणों ने जिलावासियों को प्रदेश सरकार के गौरवमयी एक वर्ष पूरा होने व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योेति सैनी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के लोगों ने लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है। यह काम तभी हो सकता है जब लोगों का अपने जन प्रतिनिधियों पर, अपनी सरकार पर और सरकार के विकास पर, विश्वास हो। यही काम प्रदेश की जनता ने सरकार के दो शासनकाल में होते हुए देखें, तभी भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास किया और प्रदेश के विकास को और गति देने के लिए तीसरी बार मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार का गठन किया।
उन्होंने कहा कि नए मंत्रिमंडल के गठन के साथ ही 17 अक्तूबर, 2024 को 24 हजार युवाओं को ग्रुप-सी की सरकारी नौकरियां दी गई। सभी नागरिक जिला अस्पतालों व मेडिकल कालेजों में किडनी रोगियों के लिए मुफ्त डायलिसिस सेवाएं शुरू की गई। नवम्बर, 2024 में आयोजित पहले विधानसभा सत्र में ही अनुबंधित कर्मचारियों, तकनीकी शिक्षा, अतिथि संकाय और कॉलेजों के एक्सटेंशन लेख्रर व अतिथि प्राध्यापकों को सेवा सुरक्षा प्रदान की। सभी 24 फसलों एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। किसानों को 48 घंटे के अन्दर डी.बी.टी. के माध्यम से सीधा खाते में पैसे डाले जाते हैं।
उन्होंने कहा कि हर घर-हर गृहणी योजना के तहत प्रदेश के 15 लाख से अधिक अंत्योदय तथा बी.पी.एल. परिवारों को केवल 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 70 साल से अधिक आयु वर्ग के सभी बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये सालाना की मुफ्त इलाज सुविधा शुरू की गई। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के माध्यम से विभिन्न धार्मिक स्थलों पर दर्शन करवाए जाते हैं। नागरिक कल्याण नगर निकायों में समाधान शिविरों के माध्यम से 75 हजार से अधिक शिकायतों का समाधान किया किया गया। इसके अतिरिक्त, जनसंवाद पोर्टल के माध्यम से भी आमजन की 45 हजार से अधिक शिकायतों का समाधान किया गया। आज हरियाणा प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में निरंतर विकास की गति पर अग्रसर है।
पूर्व विधायक लीला राम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले 11 सालों में बहुत ही ऐतिहासिक कार्य किए है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार अंत्योदय के उत्थान के लिए रिकॉर्डतोड़ विकास कार्य करवा रही है। सरकार ने पिछले एक साल में चहुंमुखी विकास कार्य किए हैं। जिसमें मुख्य रूप से लाडो लक्ष्मी योजना की शुरूआत करके महिलाओं को आत्मर्भिर बनाने के दिशा में मजबूत कदम बढ़ाया है। वहीं ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 20 वर्षों से अधिक समय से काबिज परिवारों के लिए 12 दिसम्बर, 2024 को अधिसूचना जारी की गई है। वर्ष 2014 से युवाओं को बिना खर्ची व बिना पर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। शहीद सैनिकों के हर बच्चे को 6 वीं से 12वीं कक्षा तक 60,000 रुपये, स्नातक तक 72,000 रुपये तथा स्नातकोत्तर तक 96,000 रुपये प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु कैबिनेट की बैठक में इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। जिला कैथल की बात करें तो यहां महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की गई। करोड़ों रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में चल रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी मिलकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश व प्रदेश को विकसित बनाने में अपना सक्रिय योगदान दें। हम केवल वर्तमान ही नहीं अपने कल की भी नींव मजबूत करें, ताकि देश व प्रदेश और सशक्त एवं आत्मनिर्भर बने।
जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथिगण का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत नौच गांव के 36 लाभार्थियों को 100-100 गज के प्लाट आबंटित करके लाभ प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार की गई विकास कार्याें की जानकारी देती हुई एक पुस्तिका का अतिथिगणों द्वारा विमोचन किया गया। साथ ही इस पुस्तिका व सरकार द्वारा पूरे किए गए 46 संकल्पों के अलावा सरकार के विकास कार्याें से संबंधित पंफलेट का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में पंचकूला से आयोजित राज्यस्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण भी किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अपना संदेश प्रदेश वासियों को देते हुए एक साल के कार्यकाल के पूरा होने पर विशेष बधाई दी और सरकार की उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद गांव नौच की 36 महिलाओं को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्लाट आबंटन प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।