विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर की मर्यादा और करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले AI जनरेटेड वीडियो पर महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने तत्काल और कड़ी कार्रवाई की है। कार्टून कैरेक्टर डोरेमॉन से जुड़ा एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है, बल्कि गर्भगृह के बाहर एक सुरक्षाकर्मी को जूते पहने हुए भी दर्शाया गया है, जिससे भक्तों में भारी आक्रोश फैल गया है। महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने इस कृत्य को गंभीर धार्मिक अपराध बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाबा महाकाल की गरिमा से खिलवाड़ करने वाले ऐसे भ्रामक वीडियो कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
प्रशासक के अनुसार, यह वीडियो पूरी तरह से AI जनरेटेड प्रतीत होता है, जिसे जानबूझकर वास्तविक दिखाने की कोशिश की गई है। मंदिर प्रबंध समिति ने इस आपत्तिजनक क्लिप का संज्ञान लेते हुए तुरंत एक्शन लिया। समिति ने महाकाल थाना पुलिस को पत्र लिखकर वीडियो बनाने और उसे वायरल करने वाले जिम्मेदार यूजर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें- बिहार में कांग्रेस पर गरजे सीएम डॉ. मोहन यादव, बोले- देश के सम्मान की खातिर एनडीए की सरकार जरूरी
प्रशासक कौशिक ने कहा महाकाल मंदिर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। एआई जनरेटेड भ्रामक वीडियो के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना अपराध की श्रेणी में आता है। जिम्मेदार यूज़र पर जल्द ही सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर धार्मिक स्थलों से जुड़े कंटेंट को लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग पर चिंताएँ बढ़ा दी हैं। मंदिर प्रशासन ने दोहराया है कि महाकाल मंदिर की पवित्रता और मर्यादा बनाए रखने के लिए किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा।