{"_id":"68f12033fe43a27109076456","slug":"video-video-brabka-ma-tana-lkha-sa-athhaka-ka-khathaya-patharatha-nashhata-rasabhara-rasagall-sajakaii-thakana-ka-natasa-jara-2025-10-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video : बाराबंकी में तीन लाख से अधिक का खाद्य पदार्थ नष्ट, रसभरी रसगुल्ला सीज...कई दुकानों को नोटिस जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video : बाराबंकी में तीन लाख से अधिक का खाद्य पदार्थ नष्ट, रसभरी रसगुल्ला सीज...कई दुकानों को नोटिस जारी
त्योहार को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बृहस्पतिवार सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान तीन लाख से अधिक कीमत का मिलावटी और खराब खाद्य पदार्थ नष्ट किया गया, वहीं एक प्रतिष्ठान को सीज किया गया और कई दुकानों को नोटिस जारी किए गए।
एसडीएम नवाबगंज आनंद तिवारी के नेतृत्व में सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पांडेय तथा विभागीय टीम दशहराबाग स्थित समोसा सम्राट प्रतिष्ठान पर छापेमारी किम अधिकारियों के अनुसार गंदगी पाई गईं। टीम ने यहां से पिन्नी, छेना और पनीर के नमूने लिए तथा करीब 300 किलो पिन्नी, 150 किलो चीनी की मिठाई, 20 किलो गरी, 50 लीटर लाल चटनी, 50 किलो छेना, 50 किलो साबुत धनिया और 25 किलो पनीर को जब्त किया। इनकी कीमत 2.25 लाख बताई गई। प्रतिष्ठान को तत्काल इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी किया गया है। निर्धारित समय में सुधार न करने पर लाइसेंस निरस्तीकरण और प्रतिष्ठान बंद कराया जाएगा।
टीम ने फतेहपुर कुर्सी तहसील में ललित डेयरी पर कार्रवाई कर 550 लीटर खट्टा व दुर्गंधयुक्त दूध को मौके पर ही नष्ट कराया। इसी तरह अमृतपुर स्थित खोया भट्ठी से 100 किलो नष्ट किया गया। देवीगंज में हिमांशु यज्ञसैनी के प्रतिष्ठान से 400 किलो रसभरी रसगुल्ला सीज किया गया।Ll शहर में स्टेशन रोड सब्जी मंडी क्षेत्र में बिक रहे पनीर का निरीक्षण कर 150 किलो पनीर मानक पर खरा न उतरने के कारण नगर पालिका की जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर नष्ट कराया गया।
मसौली स्थित लक्ष्मी स्वीट्स में निरीक्षण के दौरान स्वच्छता व निर्माण व्यवस्था में कमियां मिलने पर इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी किया गया है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार, भगौती प्रसाद, डॉ. अंकिता यादव, श्रीमती पल्लवी तिवारी थीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।