Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Former Chief Minister Bhupinder Singh Hooda said in Hisar that the list of failures is very long, instead of celebrating, the government should introspect.
{"_id":"68f2ff3514ea65539405979f","slug":"video-former-chief-minister-bhupinder-singh-hooda-said-in-hisar-that-the-list-of-failures-is-very-long-instead-of-celebrating-the-government-should-introspect-2025-10-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- नाकामियों की सूची बहुत लंबी, जश्न मनाने की बजाय आत्ममंथन करे सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- नाकामियों की सूची बहुत लंबी, जश्न मनाने की बजाय आत्ममंथन करे सरकार
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में बीजेपी सरकार के तीसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “एक वर्ष में सरकार की नाकामियों की सूची इतनी लंबी है कि जश्न मनाने की बजाय उसे आत्ममंथन करना चाहिए।” चरखी दादरी में मनीषा सांगवान को नोटिस के दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है।
पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को सेक्टर 15 में पूर्व मंत्री स्वर्गीय जसवंत सिंह की धर्मपत्नी स्व. सुशीला देवी के निधन पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। किसान आज मंडियों में अपनी फसल औने पौने दामों में बेचने को मजबूर है।
सरकारी एजेंसियां धान की खरीद से नमी और खराब दाने का बहाना बनाकर एमएसपी से 400-500 प्रति क्विंटल तक की कटौती कर रही है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “बीजेपी ने चुनावों के दौरान धान का भाव 3100 प्रति क्विंटल देने और सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का वादा किया था।
3100 तो दूर सरकार तो 2900 भी नहीं खरीद रही। मंडियों में अव्यवस्था, खुली लूट और भ्रष्टाचार चरम पर है। पिछले साल और इस साल जनवरी की भारी बरसात से फसलों को हुए नुकसान का अब तक कोई मुआवज़ा नहीं दिया गया है। अगस्त सितंबर की बारिश -बाढ़ की तो अभी पूरी गिरदावरी पूरी नहीं हो सकी।
आज प्रदेश में अपराध तेजी से बढ़ रहा है और अपराधी बेलगाम हैं। जिस पुलिस बल पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वही अपने आप को असहाय और निराश महसूस कर रहा है। पुलिस के बड़े अफसर आत्महत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। प्रदेश में किसान, युवा, कर्मचारी, व्यापारी सभी परेशान हैं।बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर होने के बाद भी बीजेपी सरकार का जश्न मनाना जनता के साथ एक मज़ाक है। डबल इंजन सरकार का दावा भी पूरी तरह खोखला साबित हुआ है- न केंद्र से कोई बड़ी परियोजना आई, न प्रदेश सरकार कोई बड़ा विकास कार्य ला पाई। ऑल इंडिया सैनी समाज सेवा मंडल के जिला संरक्षक प्रदीप सैनी ने कांग्रेस में शामिल होने का एलान किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।