{"_id":"68a0b4af641a5c3562099e52","slug":"video-harish-malhotra-statement-on-jyoti-2025-08-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार: \"कोर्ट में पेशी वाले दिन करूंगा ज्योति से मुलाकात, रक्षाबंधन के दिन भी मेरी बेटी हो गई थी भावुक\"","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार: "कोर्ट में पेशी वाले दिन करूंगा ज्योति से मुलाकात, रक्षाबंधन के दिन भी मेरी बेटी हो गई थी भावुक"
अमर उजाला से बातचीत में ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा कि मेरी बेटी निर्दोष है। अभी मुझे चार्जशीट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। सोमवार को अदालत में ज्योति की पेशी होगी तो मैं मिलने जाऊंगा। उन्होंने कहा कि जब रक्षाबंधन के दिन उससे मिलने गया तो वह भावुक हो गई थी।मैंने उसे हौसला देते हुए कहा कि तू घबरा मत जल्द ही बाहर आएगी। तूने कुछ किया ही नहीं तो डरना किस बात का।
पाकिस्तान के बाद चीन की यात्रा के बाद निशाने पर आई ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के बाद चीन की यात्रा पर गई। भारत के दुश्मन माने जाने वाले इन दोनों देशों में वीजा आसानी से नहीं मिलता। पाकिस्तान के तुरंत बाद ज्योति का तुरंत चीन जाना जांच एजेंसियों को अखरा। जिसके बाद जांच एजेंसियों ने उसकी निगरानी शुरू की। पाकिस्तानी एजेंटों के साथ वीडियो व अन्य साक्ष्य मिलने पर जांच एजेंसियों ने जांच का दायरा बढ़ा दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।