Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Hisar residents' health compromised, sewer water in canal and canal water in water tank
{"_id":"68f873ecc1788dc0520f7117","slug":"video-hisar-residents-health-compromised-sewer-water-in-canal-and-canal-water-in-water-tank-2025-10-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार शहरवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, सीवर का पानी नहर में तो नहर का पानी जलघर में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार शहरवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, सीवर का पानी नहर में तो नहर का पानी जलघर में
जनस्वास्थ्य मंत्री के जिले में विभाग के अधिकारी लोगों के स्वास्थ्य से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अधिकारी सीवर का पानी सीधे नहर में डाल रहे हैं और फिर इसी पानी से जलघरों को भरा जा रहा है, जो बाद में लोगों के घरों में सप्लाई किया जा रहा है।
दरअसल वार्ड 18 के शास्त्री नगर सीवरेज व्यवस्था पिछले डेढ़ माह से ठप पड़ी है। इस समस्या का स्थायी समाधान करने के बजाय जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जुगाड़ सिस्टम से इसे जबरदस्ती चला रहे हैं। अधिकारियों ने सीवरेज व्यवस्था ठप होने पर शास्त्री नगर से एक अस्थायी लाइन बालसमंद नहर तक बिछा दी। मोटर के जरिये इस लाइन से सीवर का पानी लिफ्ट करके सीधा बालसमंद नहर में डाला जा रहा है जिससे शहर के जलघरों को पेयजल आपूर्ति की जाती है।
मंगलवार शाम करीब 4 बजे एक तरफ सीवर का पानी नहर में डाला जा रहा था तो दूसरी तरफ नहर के पानी से कैमरी रोड जलघर को भरा जा रहा था। अब इसी पानी को घरों में सप्लाई किया जाएगा। वार्ड 16 को इसी जलघर से पेयजल आपूर्ति की जाती है। इसके अलावा आजाद नगर जलघर को भी इसी नहर से भरा जाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।