Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
In Hisar, a father got his minor son's post-mortem done with teary eyes, police handed over the body to the family
{"_id":"68397d68bcee03dbfb0405da","slug":"video-in-hisar-a-father-got-his-minor-sons-post-mortem-done-with-teary-eyes-police-handed-over-the-body-to-the-family-2025-05-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में नम आंखों के साथ पिता ने कराया नाबालिग बेटे का पोस्टमार्टम, पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में नम आंखों के साथ पिता ने कराया नाबालिग बेटे का पोस्टमार्टम, पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा
न्यू मस्तनाथ कालोनी निवासी दसवीं कक्षा के छात्र दीक्षित के शव का शुक्रवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।जिसके बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। परिजन दीक्षित के मूल गांव चरखी दादरी जिले के गांव झींझर में अंतिम संस्कार करेंगे। इस मामले के आरोपी किशोर को जुनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश करने के बाद वीरवार आधी रात को ही निरीक्षण घर करनाल में भेज दिया गया है।
बता दें कि वीरवार सुबह करीब 7.30 बजे उसके पूर्व सहपाठी ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। छात्र की पीठ में गोली मारी गई थी। मूल रूप से चरखी-दादरी जिले के गांव झींझर निवासी प्रकाश करीब 12 साल पहले आर्मी से रिटायर हुए थे। सेवानिवृत्त होने के बाद वह फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के गोदाम में गार्ड के तौर पर काम कर रहे हैं।
प्रकाश गांव सातरोड़ के पास स्थित न्यू मस्तनाथ कालोनी में किराए का मकान लेकर परिवार के साथ रहते हैं। उनकी बेटी 12वीं पास कर चुकी है। बेटा दीक्षित आरपीएस हांसी में दसवीं कक्षा का छात्र था। दीक्षित वीरवार सुबह करीब 7 बजे स्कूटी पर सवार होकर दूध लेने के लिए गांव सातरोड़ गया था। इसी बीच उसके पूर्व सहपाठी ने उसे बुला लिया। दीक्षित उनके साथ स्कूटी पर सवार होकर सातरोड़ स्टेशन के लोडिंग प्वाइंट के आखिर तक गया।
जहां पूर्व सहपाठी ने उसे पीठ में दो गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर एक बुजुर्ग महिला वहां पहुंची। उसने किसी छात्र को इस तरह से तड़फते देखा तो उन्होंने मदद के लिए आसपास के लोगों को बुलाया। दीक्षित को निजी अस्पताल जिंदल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
करीब एक साल पहले दीक्षित का अपने एक सहपाठी के साथ विवाद हुआ था। जिसके उसके परिजनों ने दीक्षित को स्कूल बदलने का दबाव बनाया। जब दीक्षित के परिजनों ने सीबीएसई के पंजीकरण के नियमों का हवाला देकर इनकार कर दिया तो उन्होंने अपने बेटे का स्कूल बदलवा लिया। परिजनों ने बताया कि जिसके बाद से वह छात्र दीक्षित को लगातार धमकी दे रहा था।
वीरवार की सुबह सातरोड़ रेलवे स्टेशन के लोडिंग एरिया में एक छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी। मौके से गोली के दो खोल , मौके पर बिखरे खून के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम को भेजा गया है।आसपास के एरिया में कोई सीसीटीवी नहीं मिला।शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। - विनोद कुमार, थाना प्रभारी, राजकीय रेलवे पुलिस
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।