{"_id":"69183d15ade648e3b10bfbc9","slug":"video-in-hisar-ranji-player-rajkumar-bakshis-guru-mantras-took-the-team-to-the-final-2025-11-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में रणजी खिलाड़ी राजकुमार बख्शी के गुरु मंत्रों ने टीम को फाइनल में पहुंचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में रणजी खिलाड़ी राजकुमार बख्शी के गुरु मंत्रों ने टीम को फाइनल में पहुंचाया
लुवास में आयोजित की जा रही लुवास में आयोजित किए जा रहे 21वें ऑल इंडिया वाइस-चांसलर्स टी-20 क्रिकेट कप टूर्नामेंट 2025 में यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू की टीम के खिलाड़ी राजकुमार बख्शी कपिल देव,अजय जड़ेजा के भी चौके छक्के लगा चुके हैं। राजकुमार बख्शी ने अपने बल्ले के दम पर टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया है। कोच की भूमिका निभा रहे राजकुमार बख्शी के क्रिकेट गुर उनकी टीम को लगातार जीत दिला रहे हैं।
राजकुमार बख्शी ने बताया कि उन्होंने 1991 से 2001 तक रणजी ट्राफी में जम्मू की ओर से खेलते थे। उन्होंने बताया कि पहले रणजी ट्राफी का फारमेट जोनल लेवल पर था। जिसमें दिल्ली, पंजाब ,हरियाणा, जम्मू,हिमाचल की टीम रणजी खेलती थी। मैंने मनोज प्रभाकर, कपिल देव, अजय जड़ेजा, नवजोत सिद्धू , विक्रम राठौर के साथ मैच खेले हैं। उस समय की काफी बातें याद हैं। पुराने खिलाड़ियों से आज भी मिलते हैं तो उसी तरह से बात करते हैं। जम्मू-कश्मीर में अवसर कम होने के चलते क्रिकेट को करिअर के तौर पर नहीं अपना सके। कोच के तौर पर काम करना शुरु किया।
कल जेएंडे वर्सेज दिल्ली का मैच हॉटस्टार पर लाइव चल रहा था। उसमें हमारा 1978 का मैच दिखाया जा रहा था।उसका स्कोर कार्ड दिखाया जा रहा था। जिसमें जम्मू-कश्मीर टीम ने 183 का स्कोर बनाया था। उस मैच में हमने दिल्ली को 140 रन पर आऊट कर दिया था। मैंने रमन लांबा को आऊट किया था। उस मैच में तीन विकेट ली थी। वह मैच काफी रोमांचक था।
महिला क्रिकेट में दम
इंडिया में महिला क्रिकेट का भी काफी स्कोप है। बीसीआई ने लड़कों के बराबर मैच फीस व अन्य सुविधाएं देना शुरु कर दिया है। जिस तरह से भारतीय महिला टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है उससे महिला क्रिकेटरों में जोश बढ़ा है। लड़कियों को क्रिकेट को करिअर के तौर पर अपनाना चाहिए। मेरी शिष्या अनन्या शर्मा जम्मू कश्मीर का प्रतिनिधित्व कर रही है। अनन्या शर्मा मुंबई इंडियन की नेट बॉलर हैं।
लुवास की मेजबानी की तारीफ करते हुए राजकुमार बख्शी ने कहा कि पहले भी हिसार में मैच खेलने आ चुके हैं। लुवास की ओर से खिलाड़ियों के लिए अच्छे प्रबंध किए गए हैं। यहां अच्छे किक्रेट मैदान उपलब्ध कराए गए हैं। मेजबान यूनिवर्सिटी की ओर से हर संभव सहयोग दिया जा रहा है। लुवास कुलपति की ओर से रहने- खाने, आने -जाने की पूरी बेहतरीन व्यवस्था की गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।