Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : large number of contraceptive condoms and pregnancy test kits were thrown near the wall of Hisar airport
{"_id":"67a70de1f5a666b51a0d069a","slug":"video-large-number-of-contraceptive-condoms-and-pregnancy-test-kits-were-thrown-near-the-wall-of-hisar-airport","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार एयरपोर्ट की दीवार के पास बड़ी संख्या में गर्भनिरोधक कंडोम और प्रेग्नेंसी टेस्ट किट फेंके गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार एयरपोर्ट की दीवार के पास बड़ी संख्या में गर्भनिरोधक कंडोम और प्रेग्नेंसी टेस्ट किट फेंके गए
हिसार एयरपोर्ट की दीवार के पास भारी मात्रा में गर्भ निरोधक फेंके गए हैं। जिसमें कंडोम, गर्भ जांच किट, गर्भ धारण को रोकने वाली गोलिया सहित अन्य तरह की दवाइयां हैं। एयरपोर्ट की दीवार से महज कुछ कदम दूरी पर फेंकी गई यह दवाइयां एक्सपायरी डेट की हैं। इस तरह से दवाओं का खुले में फेंके जाना मेडिकल वेस्ट के सुरक्षित तरीके से निपटान पर बड़ा सवाल है।
हिसार से तलवंडी की ओर जाने के लिए बनाए गए वैकल्पिक रोड पर धांसू रोड़ से आगे पुराना बरवाला रोड के पास भारी मात्रा में मेडिकल वेस्ट फेंका गया है। झाड़ियों में फेंके गए इस मेडिकल वेस्ट में कई तरह की दवाइयां हैं। यहां से इन दवाइयों के दुरुपयोग की आशंका भी है। यहां कई तरह की गर्भ जांच किट फेंकी गई हैं। सैंकड़ों की संख्या में ऐसी किट बिखरी हुई हैं। गर्भ धारण करने वाले रोकने इन दवाइयों पर बैच नंबर भी लिखे हुए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि दवाइयों के एक्सपायर होने पर उनको फेंका गया है।
नियम के अनुसार किसी भी मेडिकल वेस्ट, एक्सपायरी दवा को खुले में नहीं फेंका जा सकता । इनका समुचित तरीके से निपटान करने के लिए अस्पताल प्रबंधन जिम्मेदार होता है। उसे स्वास्थ्य विभाग तथा पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को अवगत कराना होता है कि उन्होंने मेडिकल वेस्ट का निपटान कैसे किया। हिसार में सेक्टर 27-28 की एक कंपनी को यह जिम्मा दिया गया है।
यह गंभीर मामला है। इस बारे में पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। मेडिकल वेस्ट इस तरह से फेंकने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। मेडिकल वेस्ट को मिट्टी में भी नहीं दबाया जा सकता। इसे नियमों के अनुसार ही नष्ट किया जाता है। निजी कंपनी इसके लिए अधिकृत किया हुआ है।
अजय लुहाच, ड्रग इंस्पेक्टर, हिसार
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।