Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Minister Krishna Bedi said in Hisar- India showed its strength and brought Pakistan to its knees
{"_id":"682714ef3c4e0eae13074072","slug":"video-minister-krishna-bedi-said-in-hisar-india-showed-its-strength-and-brought-pakistan-to-its-knees-2025-05-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में मंत्री कृष्ण बेदी बोले- भारत ने अपनी ताकत दिखाते हुए पाकिस्तान को घुटनों के बल लाने का काम किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में मंत्री कृष्ण बेदी बोले- भारत ने अपनी ताकत दिखाते हुए पाकिस्तान को घुटनों के बल लाने का काम किया
सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि भारत ने अपनी ताकत दिखाते हुए पाकिस्तान को घुटनों के बल लाने का काम किया। देश में आतंकवाद के खिलाफ एकता का संदेश देने के लिए देश भर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं। जिनका मकसद देश को मजबूत करना है।
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में कांग्रेस को देश के साथ खड़े होना चाहिए। देश की सेनाओं , सरकार के साथ होना चाहिए। कांग्रेस ही नहीं पूरे देश के सभी राजनीतिक दलों को सरकार का साथ देना चाहिए। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कठोर फैसला लिया उसका सभी को समर्थन करना चाहिए। अपने देश की सेनाओं पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्टंट कर पंजाब का सीएम भगवंत मान गलत फैसले ले रहा है। लोकतंत्र में इस तरह के फैसले किसी सरकार को ऐसे फैसले नहीं लेने चाहिए। हरियाणा को उसके हक का पानी देना चाहिए। मैं पंजाब सरकार को एक बार पुन आग्रह करूंगा कि मानवता के नाते भी उन्हें पानी देना चाहिए। राष्ट्रीय संपदा पर सभी का बराबर का हक होता है। फिलहाल हरियाणा के कई जिलों में पीने के पानी का संकट चल रहा है। ऐसे में पानी तुरंत उपलब्ध कराना चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।